Transfer 2023: पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 IAS, 9 HPAS अफसर बदले
Transfer 2023
IAS/HPAS Transfers In Himachal Pradesh 2023: राज्य सरकार ने आईएएस सहित एचपीएएस अधिकारियों के तबादले किए है। जानकारी के तहत 13 आईएएस सहित 9 एचपीएएस बदलें गए है। तबादला आदेश जारी कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लगातार अधिकारियों में फेरबदल करने के साथ ही उन्हे नई जिम्मेदारिया दी जा रही है। जिससे उक्त विभाग में काम-काज को एक नई गति मिल सकें। इसके पूर्व भी अधिकारियों के तबादलें राज्य सरकार के द्वारा किया गया था। वही एक बार फिर सूची जारी होने बाद अधिकारियों में तबादलें को लेकर खलबली है।
इन्हे दी गई नवीन जिम्मेदारी HPAS Transfers In Himachal Pradesh 2023
जानकारी के तहत जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें आईएएस अफसरों में प्रियतु मंडल मंडल को सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, प्रदीप कुमार ठाकुर को एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग का निदेशक, अनुराग चंद्र को आयुक्त नगर निगम धर्मशाला, अमित कुमार को निदेशक कार्मिक, वित्त और पावर कारपोरेशन लगाया गया है। इसी तरह जतिन लाल को प्रबंध निदेशक कौशल विकास निगम, गंधर्व राठौर को सेंटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा मंडल, सौरभ जस्सल को अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा, निधि चंदेल को अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर, महेंद्र पाल गुज्जर को अतिरिक्त उपायुक्त मंडी, दिव्यांशु सिंघल को उपमंडलाधिकारी नालागढ़, ओम कांत ठाकुर को उपमंडलाधिकारी करसोग, अभिषेक कुमार गर्ग उपमंडलाधिकारी बिलासपुर और गुरसिमर सिंह को उपमंडलाधिकारी नूरपुर बनाया गया है।
इन अफसरों के भी तबादलें IAS Transfers In Himachal Pradesh 2023
इसी तरह एचपीएएस अफसरों में घनश्याम चंद को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, वीरेंद्र शर्मा को सचिव राज्य खाद्य आयोग, डॉ. विशाल शर्मा को अतिरिक्त निदेशक मेडिकल एजूकेशन एवं रिसर्च, विवेक महाजन को कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी, अनिल कुमार भारद्वाज को सहायक आयुक्त परवाणू, रामेश्वर दास को अस्सिटेंट सेटलमेंट ऑफिसर अर्की सोलन, कृष्ण कुमार शर्मा को उपमंडलाधिकारी जोगिंद्रनगर, अपराजिता चंदेल को उपमंडलाधिकारी नादौन, गुंजीत सिंह चीमा को उपमंडलाधिकारी पावंटा साहिब सिरमौर बनाया गया है। एचपीएएस अधिकारी हेमिस नेगी को सचिव-अतिरिक्त आयुक्त ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।