Transfer 2023: 75 IPS के तबादले, 22 जिला SP बदले
Rajasthan IPS Transfer 2023
Rajasthan IPS Transfer 2023: राज्यों में चल रहे तबादले के इस दौर में 75 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। वही बताया गया है कि 22 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। राजस्थान सरकार द्वारा इसके लिए विधिवत आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने तबादला स्थल में ज्वाइन करने के लिए कहा गया है।
जाने किसका कहां हुआ तबादला Rajasthan SP Transfer 2023
एसीबी एडीजी दिनेश एमएन का तबादला कर उन्हें एडीजी क्राइम के पद पर पोस्टिंग दी गई है।
रवि प्रकाश मेहरडा और जंगा श्रीनिवास राव डीजी ट्रेनिंग पद पर पोस्टिंग दी गई है। इसी तरह 8 एडीजी, पांच आईजी और 22 जिला तबादला किया गया है।
डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा को एडीजी पुलिस सिविल राइट्स एंड साइबर क्राइम बनाया गया है।
जंगा श्रीनिवास को डीजी पुलिस प्रशिक्षण राजस्थान जयपुर, डा प्रशाखा माथुर को एडीजी पुलिस पुनर्गठन एवं नियम पुलिस मुख्यालय बनाया गया है।
सुष्मित विश्वास एडीजी राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर, दिनेश एमएन को एडीजे अपराध शाखा राजस्थान जयपुर, संजीव कुमार नार्जरी को एडीजी कम्युनिटी पॉलिशिंग जयपुर, विशाल बंसल को एडीजी आम्रड बटालियन जयपुर विपिन कुमार पांडे को एडीजी पुलिस कल्याण राजस्थान बनाया गया है।
इसी तरह आलोक कुमार वशिष्ठ को एडीजी राज्य आपदा राहत बल जयपुर, पी रामजी को एडीजी सुरक्षा जयपुर, भूपेंद्र साहू को आईजी साइबरक्राइम, नवज्योति गोगोई को आईजी कार्मिक पुलिस मुख्यालय, प्रफुल्ल कुमार को आईजी क्राइम पुलिस, राघवेंद्र सुहासा को आईजी पुलिस रेलवेज राजस्थान, हिंगलाजदान को आईजी इंटेलिजेंस बनाया गया है।
वही विकास कुमार को आईजी एसीआरबी, किशन सहाय मीणा को आईजी मानवाधिकार पुलिस मुख्यालय, राजेंद्र सिंह को आईजी पुलिस कानून एवं व्यवस्था, जय नारायण को आईजी जोधपुर रेंज, संदीप सिंह चौहान को आईजी कम्युनिटी पुलिसिंग, अजय पाल लांबा को आईजी उदयपुर रेंज, परम ज्योति को आईजी पुलिस सतर्कता जयपुर बनाया गया है। इसी तरह और भी अधिकारियों के नाम शामिल है।