रोकी जा रहीं एमपी से जम्मू, पतालकोट तक चलने वाली कई ट्रेनें, यात्री परेशान
भोपाल: रेलवे ने तकरीबन एक दर्जनों ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया हैं। जिसमें एमपी सहित देश के कई राज्यों का सफर करने वाली ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को समस्या आ सकती है। जानकारी के तहत रेलवे विभाग (Railway department) के द्वारा लिए गए निर्णय के तहत आगामी 30 जून तक कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।
समय परिवर्तन की यह है वजह
मीडिया खबरों के तहत मथुरा-पलवल खंड के छाता- कोसी कला के समपार फाटक संख्या- 544 किलोमीटर संख्या 1429/4-6 पर निमार्णाधीन आरओबी के कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते 27 से 30 जून तक पावर एंड ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस कार्य के चलते ट्रेनों के टाइम और रूट में परिवर्तन किया गया है।
रोकी जाएगी ट्रेने
रेलवे की ओर से इस काम के चलते दिल्ली, मुंबई रूट से अन्य मार्गो पर संचालित कई ट्रेनों को रेगुलेट यानी बीच के कुछ स्टेशनों पर एक से लेकर दो घंटे तक के लिए रोका जाएगा। जब तक निर्माण कार्य नहीं हो जाता जब तक ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया जाएगा।
ये ट्रेने होगी प्रभावित
चल रहे कार्य के चलते जिन ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है। उसमें अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस 27 जून को 12.50 से 14.05 बजे तक कोसीकला स्टेशन पर 75 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
- जम्मू तवी- पुणे एक्सप्रेस को 27 से 30 तक प्रतिदिन 13.00 से 14.10 बजे तक कोसीकला स्टेशन पर 70 से 80 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
-फिरोजपुर -छिंदवाड़ा,पातालकोट 27 से 30 जून तक प्रतिदिन 13.10 से 14.05 बजे तक कोसीकला स्टेशन पर 55 से 70 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
- अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस को 27 से 30 जून तक प्रतिदिन 14.10 से14.15 बजे तक होडल स्टेशन पर 05 से 15 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
- अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस को 30 जून को 12.50 से 14.15 बजे तक कोसीकला स्टेशन पर 85 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
- कोयंबटूर-निजामुद्दीन 28 जून को 12.30 से 14.20 बजे तक छाता स्टेशन पर 110 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।