Tomato Price: कई राज्यों में 106 रुपये प्रति किलो पहुंची टमाटर की कीमत, सरकार ने जारी किया बड़ा अपडेट
Tomato Price: जब तक सब्जी में टमाटर न हो तो सब्जी अधूरी मानी जाती है. हाल ही में टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. जिससे आम आदमी का स्वाद बिगड़ता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कई राज्यों में टमाटर की कीमतें 50 से 106 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच पहुंच चुकी है. हाल ही में टमाटर की बढ़ती कीमत को लेकर सरकार ने नया अपडेट जारी किया है.
इस वजह से बढ़ रही कीमत
केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने बताया की बारिश की वजह से फसल को काफी नुकसान पंहुचा है. जिसके चलते टमाटर की खुदरा कीमतें 50 से 106 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच चल रही हैं. यही स्थिति महाराष्ट्र में भी है. जानकारी के मुताबिक मुंबई और कोलकाता में गुरुवार को टमाटर 77 रुपये प्रति किलो और चेन्नई में 60 रुपये प्रति किलो के भाव बेचा गया.
उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्यों के साथ इस मामले पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि यह (कीमतें) अगले दो हफ्तों में स्थिर हो जानी चाहिए.