राष्ट्रीय

Tomato Price Hike: टमाटर का भाव सुनते ही लाल हो जाएगा चेहरा, 80 से 90 रुपए प्रति किलो पहुंचा दाम

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत
18 May 2022 5:00 AM IST
Updated: 2022-05-17 23:30:20
Tomato Price Hike
x
Tomato Price Hike News, Tamator Ke bhav: 25 से 30 रूपये प्रति किलो मिलने वाला टमाटर अब दहाई के अंक को पार कर सैकड़ा की श्रेणी में पहुंचने वाला है।

Tomato Price Hike News, Tamator Ke bhav: 25 से 30 रूपये प्रति किलो मिलने वाला टमाटर अब दहाई के अंक को पार कर सैकड़ा की श्रेणी में पहुंचने वाला है। बढ़ रहे टमाटर के दाम पर सरकार भी चहकर लगाम नहीं लगा पा रही है। ऐसे में एक और महंगाई का सामना आम जनता को करना पड़ेगा। टमाटर के बढे भाव का मुख्य कारण पड़ रही तेज गर्मी है। इस भीषण गर्मी में पाली हाउस जैसी संरक्षित खेती भी खराब हो रही है।

15 दिन में बढ़े भाव

अभी 15 दिन पूर्व टमाटर के भाव सामान्य थे। लेकिन जैसे ही तापमान में वृद्धि हुई टमाटर के फल सूखकर झड़ने लगे। ऐसे में टमाटर की फसल खराब हो गई और मंडियों में धीरे-धीरे आवक घटनी शुरू हो गई। आवक कम होने से टमाटर के दाम जो 30 से 40 रुपए प्रति किलो चल रहे थे वह अब 90 रुपए के करीब पहुंच गए। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दो-चार दिनों में टमाटर के दाम 100 रुपए तक पहुंच जाएंगे।

घट गई आवक

बताया जाता है कि दिल्ली एनसीआर जैसे बड़े क्षेत्र में जहां टमाटर प्रतिदिन 100 ट्रक आया करते थे वहां अब प्रतिदिन टमाटर से भरे ट्रकों की आवक मात्र 30 ट्रक रह गई है। यह हाल केवल दिल्ली एनसीआर तक सीमित नहीं है। देश के अन्य बड़े शहरों में भी टमाटर के दाम धीरे धीरे कर बढ़ते जा रहे हैं।

किसान भी परेशान

टमाटर की बहुतायत में खेती करने वाले किसानों का कहना है कि हर वर्ष टमाटर से गर्मी के मौसम में पर्याप्त मुनाफा कमाया जाता था। लेकिन अचानक से बढ़ी गर्मी पूरी फसल को नष्ट कर रही है। जिस खेत से 200 किलो टमाटर प्रतिदिन निकाला करता था। वहां की उपज मात्र 25 से 30 किलो रह गई है। ऐसे में टमाटर के संरक्षण में लगाया गया पैसा बेकार होता नजर आ रहा है। किसानों को इस घाटे की भरपाई कैसे होगी इस पर अभी ध्यान नहीं दिया जा रहा।

Next Story