राष्ट्रीय

Toll Plaza Will be Removed: Nitin Gadkari ने कहा 60 किलोमीटर के दायरे से हटेंगे टोल नाके

New Motor Vehicle Act 2023
x
Toll Plaza Will Be Removed: केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा हमें पैसों की जरूरत लेकिन इसके लिए जनता को परेशान नहीं कर सकते

Toll Plaza Will Be Removed: बुधवार को संसद में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारत के सभी हाइवे से टोल नाके हटाने की बात कही, उन्होंने कहा कि 60 किलोमीटर के दायरे में सिर्फ एक टोल नाका होगा। मैं जनता हूं कि देश में कई अवैध टोल प्लाजा संचालित हैं जो 60 किलोमीटर के दायरे के अंदर बने हुए हैं. मैं गारंटी देता हूं की अगले 3 महीने के अंदर सभी हाइवे से अवैध टोल प्लाजा हटा दिए जाएंगे। नितिन गडकरी ने कहा कि 60 किलोमीटर के अंदर सिर्फ एक टोल प्लाजा होगा, और आस-पास के स्थानीय नागरिकों को पास दिया जाएगा।

60 Km में होना चाहिए सिर्फ एक टोल नाका

बता दें कि सड़क परिवहन की गाइड लाइन के अनुसार स्टेट और नेशनल हाइवे सहित अन्य प्रमुख मार्गों में टोल नाके सिर्फ 60 किलोमीटर की दूरी में होने चाहिए, लेकिन बीते कई सालों से ठेकेदार 60 किलोमीटर के अंदर ही एक से ज़्यादा टोल प्लाजा खोलकर बैठे हुए हैं और देश की जनता लुटी जा रही है। सरकार को इन अवैध टोल प्लाजा के बारे में बखूबी मालूम है. लेकिन इससे होने वाली अतिरिक्त कमाई के कारण सरकार ने अवैध टोल प्लाजा को हटाने के लिए कभी प्रयास नहीं किए.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जो लोग टोल प्लाजा के पास में ही रहते हैं उन्हें सबसे ज़्यादा मुश्किल होती है, लेकिन मैं गारंटी देता हूँ अगले 3 महीने के अंदर देश से सभी अवैध टोल नाके हटा दिए जाएंगे। और लोकल रहवासियों के लिए ऐसी व्यवस्था की जाएगी के उन्हें आधार कार्ड के ज़रिए एक पास मिल जाएगा और उन्हें टोल नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा अभी तक अवैध टोल इसी लिए संचालित हो रहे थे क्योंकि इससे हमें पैसा मिल रहा था लेकिन पैसों के लिए देश की जनता को परेशान करना सही बात नहीं है। नितिन गडकरी ने खुद इस बात को स्वीकार किया कि उनके रहते देश में गैरकानूनी रूप से टोल प्लाजा संचालित होते हैं।

सड़कों से पेड़ काटे नहीं जाएंगे

नितिन गडकरी ने कहा अब सड़क निर्माण के कारण पेड़ों को कोई काटेगा नहीं। हम ऐसे कॉन्ट्रैक्टर्स तैयार कर रहे हैं जो ट्रांसप्लांटेशन करेंगे। मतलब पेड़ों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाकर उन्हें प्लांट किया जाएगा। इससे पर्यावरण की रक्षा होगी, अबतक देश में विकास के नामपर पेड़ों की बलि चढ़ा दी जाती रही है।

साल 2024 के अंत तक देश की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी

उन्होंने सदन में कहा मैं वादा करता हूं कि साल 2024 के अंत तक देश की सड़कें अमेरिका की सड़कों जैसी होंगी, उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन केनेडी की बात को दोहराते हुए कहा- अमरीका की सड़के अच्छी इस लिए नहीं हैं क्योंकि अमेरिका अमीर है बल्कि अमेरिका इस लिए अमीर है क्योंकि यहां की सड़के अच्छी हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों के अच्छा होने से ट्रांस्पोर्टेशन बढ़ेगा, व्यापर-रोजगार बढ़ेगा साथ टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।

Next Story