
एक ही वार्ड में मिले तीन केस, अस्पताल में 5 मरीज हुए कोरोना संक्रमित

कोरोना
Jaipur Corona infected: राजधानी में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। सवाई मानसिंह अस्पताल में पांच नए मामले मिले हैं। इनमें से तीन संक्रमित पाली, जयपुर और झुंझुनूं निवासी है। सीटी वार्ड में भर्ती है। तीनों अस्पताल के वनएबी और इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में भी एक-एक संक्रमित की पुष्टि हुई है। इनमें एक अलवर और दूसरा जयपुर निवासी है। ये सभी सर्जरी के लिए भर्ती हुए थे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में छह नए मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें तीन जयपुर सहित एक-एक अनवर, धौलपुर और जोधपुर जिले का है।
जेके लोन अस्पताल में भरतपुर निवासी आठ वर्षीय बालक कोरोना संक्रमित पाया गया है। निमोनिया ग्रस्त होने पर उसे 19 दिसम्बर को आइसीयू में भर्ती किया गया था। है। संक्रमित मिलने के बाद उसे कोविद डेडिकेटेड आइसीयु वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
जोधपुर में स्टूडेंट पॉजिटिव
शहर में स्टूडेंट पॉजिटिव मिली है। यह ऑस्ट्रेलिया में आई थी। वासी- जुकाम के हल्के लक्षण होने पर जांच में पॉजिटिव पाई गई है। महामंदिर होम क्वॉरटीन किया गया है।