राष्ट्रीय

15 जुलाई तक एमपी-यूपी की यह एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी रद्द, लाखों यात्री होंगे प्रभावित

Suyash Dubey | रीवा रियासत
27 Jun 2022 6:19 PM IST
Updated: 2022-06-27 12:50:39
Now the train will be packed passengers should book tickets quickly
x
Indian Railways News: झाँसी मण्डल में आगामी 01 जुलाई से 14 जुलाई की अवधि में प्री-एनआई तथा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियाँ प्रभावित रहेगी।

Lucknow Jabalpur Chitrakoot Express Train News: उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के झाँसी मण्डल (Jhansi Division) में आगामी 01 जुलाई से 14 जुलाई की अवधि में प्री-एनआई तथा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (non interlocking work) के चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियाँ प्रभावित रहेगी। यह सूचना जारी कर रेल विभाग ने यात्रियों को जानकारी दी है।

जबलपुर-लखनऊ चित्रकुट एक्सप्रेस होगी निरस्त

जानकारी के अनुसार इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/ टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 15205 / 15206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकुट एक्सप्रेस (Lucknow Jabalpur Chitrakoot Express) निरस्त रहेगी ।

गाड़ी संख्या 15205 लखनऊ से जबलपुर चित्रकुट एक्सप्रेस प्रतिदिन अपने प्रारम्भिक स्टेशन लखनऊ से दिनांक 12.07.2022, 13.07.2022 एवं 14.07.2022 तथा वापसी में गाडी संख्या 15206 जबलपुर से लखनऊ चित्रकुट एक्सप्रेस प्रतिदिन अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से दिनांक 13.07.2022 14.07.2022 एवं 15.072022 को निरस्त रहेगी ।

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करे।

Next Story