राष्ट्रीय

ये Bank दे रहा बिन Processing Fee के सबसे सस्ता Home Loan, जल्द करे अप्लाई...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:18 PM IST
ये Bank दे रहा बिन Processing Fee के सबसे सस्ता Home Loan, जल्द करे अप्लाई...
x
ये Bank दे रहा बिन Processing Fee के सबसे सस्ता Home Loan, जल्द करे अप्लाई...नई दिल्ली: हर इंसान का सपना होता है की वो अपनी जिंदगी में

ये Bank दे रहा बिन Processing Fee के सबसे सस्ता Home Loan, जल्द करे अप्लाई…

नई दिल्ली: हर इंसान का सपना होता है की वो अपनी जिंदगी में एक घर जरूर बनाएं। अपने सपनो के घर को बनाने के लिए जब बजट की कमी आने लगती है तो वही सपना टूटने में टाइम नहीं लगता है. अगर आपके सपने में भी इस तरह की रुकावट आ रही है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि इस Bank पर जाकर आप अपने सपनो को पूरा कर सकते है. जानकारी के मुताबिक इस बैंक में आपको बिन Processing Fee के सबसे सस्ता Home Loan मिल जाएगा।

आपको बता दे की हम जिस बैंक की बात कर रहे है वो है देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI). स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अब होम लोन की समस्या को ख़त्म कर दिया है. आपको बता दे की इस वक़्त प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बहुत से घर दिए जा रहे है जिसमे आप बैंक से बात करके घर को अपने नाम कर सकते है.

पकड़ी गई लुटेरी 9 दुल्हनें, कई परिवारों को कर चुकी है बर्बाद, कई राज्यों में था नेटवर्क…: Crime News

अगर आप बैंक लोन लेने के इच्छुक है या बैंक लोन तलाश कर रहे है तो आपको स्टेट बैंक आसानी से लोन दे देगा। आपको बता दे की इस बैंक में नए ग्राहकों के लिए 6 से 8 फीसदी तक लोन दिया जा रहा है. वही Processing Fee भी नहीं ली जा रही है. इस तरह ये अच्छा मौका है की आप बैंक में अपना आवेदन प्रस्तुत कर लोन के लिए अप्लाई कर दे.

बैंक लोन में सिर्फ छूट (Processing Fee) 31 मार्च 2021 तक ही दी जाएंगी इसके बाद Processing Fee को भी वसूला जायेगा। इसलिए आपके पास अच्छा मौका है की आप अपने सपनो को पूरा करे और जल्द से जल्द बैंक लोन ले ले. यही नहीं बैंक अपने ग्राहकों के लिए सभी सुविधा रखा हुआ है. आप अपने नजदीकी बैंक जाकर इस लोन के बारे में सारी जानकारी ले सकते है.

ये Bank दे रहा बिन Processing Fee के सबसे सस्ता Home Loan, जल्द करे अप्लाई...

कोरोना काल लगने के बाद ही बैंको ने ज्यादा इजाफा किया है. इस दौरान बैंक ने बताया की वो 1000 से ज्यादा लोगो को लोन देगा। वही SBI ने बताया की सन 2024 तक लगभग 5 करोड़ लोगो को बैंक होम लोन देगा। वही SBI ने ये भी कहा की अगर ग्राहकों की बैंक से अच्छी पहल रही तो वो और ज्यादा लोन भी दे सकता है.

Mentana Construction Company के 15 ठिकानों पर छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का हुआ खुलासा : Bhopal News

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story