पेट में दर्द हुआ तो जांच करवाई, पता चला अंदर कैंची है, 5 साल से पेट के अंदर थी
Kerala News: केरल के कोझिकोड में एक मामला सामने आया है. जहां पेट दर्द से पीड़ित महिला ने जब चेकअप करवाया तो उसे मालूम हुआ कि उसके पेट में कैंची है. मेडिकल की भाषा में सर्जरी में इस्तेमाल होने वाली कैंची को फोरसेप कहते हैं. 30 साल की हर्षिना के पेट में फोरसेप पिछले 5 साल से मौजूद थी. जो उसकी प्रेग्नेंसी के वक़्त हुए ऑपरेशन में डॉक्टर्स से छूट गई थी.
पेट से निकली कैंची
बीते 5 साल से हर्षिना के पेट में कैंची पड़ी हुई थी, लेकिन उसे इसका अंदाजा नहीं था. लेकिन दर्द होता रहता था. दर्द से निपटने के लिए हर्षिना रोजाना हैवी एंटीबायोटिक खाती थी. एक वक़्त ऐसा आया कि पेट में इतना दर्द उठा जो पेन किलर खाने के बाद भी नहीं ठीक हुआ. हर्षिना इलाज के लिए जब हॉस्पिटल गई तो मालूम हुआ कि उसके पेट के दर्द का कारण वो कैंची थी.
बताया गया है कि बीते 17 सितम्बर को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन करके डॉक्टर्स ने उस फोरसेप को महिला के पेट से बाहर निकाला।
सर्जरी करने के बाद पेट में छोड़ दी थी कैंची
2017 में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में हरिशना का तीसरा बच्चा सर्जरी से पैदा हुआ था.इससे पहले सिजेरियन प्राइवेट हॉस्पिटल में हुए थे. हर्षिना के मुताबिक तीसरी सर्जरी के बाद से ही उसके पेट में रोजाना दर्द होता था. कुछ सालों तक उसे लगा कि सर्जरी के कारण दर्द है. जब दर्द सहनशक्ति से बाहर हो गया तो मैंने डॉक्टर्स को दिखाया, पता चला कि पिछले ऑपरेशन में इस्तेमाल हुई फोरसेप मेरे पेट के अंदर रह गई थी. जो मेरे यूरिन ब्लैडर को दबा रही थी और संक्रमण पैदा कर रही थी.
FIR दर्ज हो गई
जब मामला सामने आया तो केरल के स्वास्थ्य मंत्री विना जॉर्ज ने हर्षिना की शिकायत पर शनिवार को जांच का आदेश जारी किया और स्वास्थ्य सचिव से रिपोर्ट मांगी। वीणा जॉर्ज ने कहा है कि ऐसी भूल करने वाले डॉक्टर्स के खिलाड़ एक्शन लिया जाएगा।