राष्ट्रीय

महिला 16 घंटे तक पानी में रही फिर हो गई ऐसी अजीब बीमारी जिसे सुनकर रह जाएंगे दंग

महिला 16 घंटे तक पानी में रही फिर हो गई ऐसी अजीब बीमारी जिसे सुनकर रह जाएंगे दंग
x
देश-विदेश में चल रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक महिला ने टिक-टॉक में वीडियो शेयर कर अपनी समस्या बताई है. जानकारी के मुताबिक डेना नाम की महिला ने पानी में 16 घंटे बिताया उसके बाद उन्हें एक गंभीर बीमारी हो गई. महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर कहा की मेरे जैसे लापरवाही कोई न करे नहीं तो उसे गंभीर बीमारी हो सकती है. 

देश-विदेश में चल रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक महिला ने टिक-टॉक में वीडियो शेयर कर अपनी समस्या बताई है. जानकारी के मुताबिक डेना नाम की महिला ने पानी में 16 घंटे बिताया उसके बाद उन्हें एक गंभीर बीमारी हो गई. महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर कहा की मेरे जैसे लापरवाही कोई न करे नहीं तो उसे गंभीर बीमारी हो सकती है.

बता दे की महिला ब्रिटेन की बताई जा रही है. इस बीच डेना ने वीडियो टिकटॉक में शेयर करते हुए कहा की मुझे बताइये इस गंभीर समस्या से निदान पाने के लिए क्या करना चाहिए.

16 घंटे तक पानी में रहे पैर के कारण महिला के पैर में झुर्रिया पड़ गए. यही उनके पैर का कलर भी बदल गया है. रँग धूमल हो गया है. महिला ने पोस्ट करते हुए बताया की मै असमंजस की स्थिति में हूं. मुझे क्या करना चाहिए प्लीज़ बताइए.

डॉक्टरों से लिए सुझाव

महिला के धुमैला (Grey) रंग के पैर को देखते हुए यूजर्स ने कहा की आपको जल्द डॉक्टर को दिखाना चाहिए. यूजर्स ने कहा आप धुप से सेंक करिये।

Next Story