
राष्ट्रीय
राज्य सरकार ने किए थोकबंद तबादलें, 64 पटवारियों की नवीन पदस्थापना, देखे सूची में कही आपका नाम तो नही...
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
25 Nov 2022 11:21 AM

x
CG Transfer List
CG Transfer List: राज्य के राजस्व विभाग में तबादलें किए गए है.
CG Transfer List 2022: राज्य सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा थोकबंद तबादलें किए जाने से कर्मचारियों में खलबली मच गई है। जारी सूची के तहत तकरीबन 64 पटवारियों कों इधर-से-उधर करके नवीन हल्का में पदस्थ किया गया है।
मानी जा रही चुनावी तैयारी
CG Transfer List 2022 जिस तरह से मैदानी अमलें में व्यापक फेरबदल किए गए है उससे माना जा रहा है कि राज्य सराकर की चुनावी तैयारी शुरू हो गई है, दरअसल वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में राज्य के अंदर हो रहे तबादलें को चुनाव की तैयारी से देखा जा रहा है। संभावना है कि राज्य में अभी और फेरबदल हो सकता है। जिसमें राजस्व विभाग के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियो के तबादलें हो सकते है।
देखे जारी सूची में कही आपका नाम तो नही
Next Story