सरकार ने दी गुड न्यूज़, आटे के दाम में 5 से 7 रुपए किलो की गिरावट
Flour Price Latest News: बढ़ती महंगाई के बीच आमजन के लिए राहत भरी खबर है। महंगाई पर राहत पाने सरकार द्वारा किया जा रहा प्रयास सफल होता दिख रहा है। इन दिनों आटे के दाम में 5 से 7 रुपए की गिरावट देखी गई है। गेहूं और आटे की कीमत ने सरकार को चिंतित किया हुआ है। जानकारों की माने तो आने वाले दिनों में आटे के दाम में और कमी की जाएगी। एक ओर जहां रबी के मुख्य फसल गेहूं 20 से 25 दिनों में बाजार में आने वाला है। वही सरकार के पास भंडारित गेहूं भी खुले बाजार में बेचा जा सकता है।
क्या है आटे का दाम
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से आटे की कीमत में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले 1 वर्ष से गेहूं और आटे की कीमत लगातार बढ़ रही थी। सरकार ने पूर्व में ही गेहूं और आटे के दाम को नियंत्रित करने के लिए निर्यात पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। वहीं खुले बाजार में सरकार के पास भंडारित गेहूं बेचने की तैयारी चल रही है।
गेहूं की होगी बंपर पैदावार
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गेहूं का बंपर उत्पादन होगा। सरकार का मानना है कि गेहूं के रकबे में वृद्धि हुई है। ऐसे में 11.2 करोड़ मेट्रिक टन गेहूं का उत्पादन होने की उम्मीद है। इस बार लगातार आटे के दाम में गिरावट देखी जा रही है। सरकार ने 30 लाख मैट्रिक टन गेहूं खुले बाजार में बेचने का ऐलान भी किया है।
सरकार के पास उपलब्ध गेहूं
जानकारी के अनुसार सरकार के वेयरहाउस में करीब 1.64 करोड़ मैट्रिक टन गेहूं उपलब्ध है। जानकारी मिल रही है कि अच्छी पैदावार को देखते हुए सरकार ने व्यापारियों को एफसीआई से खरीदने के लिए ऑफर दिया था। लेकिन व्यापारी आगे नहीं आए।
पहले चरण में सरकार ने 15 लाख मैट्रिक टन गेहूं के लिए टेंडर मंगाए थे। देश के व्यापारियों को 2300 रुपए प्रति क्विंटल का ऑफर दिया गया था जिसमें केवल 9 लाख टन गेहूं की खरीदी की गई थी।