राष्ट्रीय

यहां केवल 3 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी देश की पहली 'नाइट स्काई सैंक्चुअरी'

Night Sky Sanctuary
x
लद्दाख (Ladakh) के हेनले (hanle) में इंडिया की पहली नाइट स्काई सैंक्चुअरी स्थापित किया जाएगा।

First Night Sky Sanctuary In India, Ladakh Hanle Night Sky Sanctuary: आपने वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के बारे में बहुत सुना होगा और घूमें भी होंगे। लेकिन क्या कभी आपने नाइट स्काई सैंक्चुअरी (Night Sky Sanctuary) के बारे में सुना है? बता दें कि लद्दाख (Ladakh) के हेनले (hanle) में इंडिया की पहली नाइट स्काई सैंक्चुअरी स्थापित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रस्तावित डार्क स्काई रिजर्व (dark sky reserve) 3 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा। यहां से पर्यटक ब्रम्हांड के मनमोहक दृश्य देख सकेंगे।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की इस पहल से इंडिया में एस्ट्रो पर्यटन (Astro Tourism) को बढ़ावा मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में शनिवार को केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) ने लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर से मुलाकात कर इस योजना पर चर्चा की। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रस्तावित डार्क स्काई रिजर्व लद्दाख के हेनले में चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य (Changthang Wildlife Sanctuary) के हिस्से के रूप में स्थित होगा। उन्होंने कहा कि यह नाइट स्काई सैंक्चुअरी, ऑप्टिकल, इन्फ्रा-रेड और गामा-रे टेलीस्कोप के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे स्थानों में से एक होगा।

केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि डार्क स्पेस रिजर्व (dark space reserve) लॉन्च करने के लिए हाल ही में लद्दाख केंद्र शासित राज्य प्रशासन, लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (Ladakh Autonomous Hill Development Council) लेह और भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (Indian Institute of Astrophysics) के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया था। उन्होंने कहा, साइट में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के हस्तक्षेप के माध्यम से स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए गतिविधियां होंगी।

Next Story