राष्ट्रीय

Telenor Sim Online Booking 2022: खुशखबरी! सिर्फ ₹10 के रिचार्ज में मिलेगा जिंदगीभर फ्री कालिंग और इंटरनेट, फटाफट ऑनलाइन बुक करे सिम

Telenor Sim Online Booking
x

Telenor Sim Online Booking

Telenor Sim Online Booking: टेलीनॉर यूजर्स को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है.

Telenor Sim: टेलीनॉर यूजर्स को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दे की टेलीनॉर फिर से भारत में 4G इंटरनेट के साथ वापस आ रही है. इस कंपनी के आने के पहले Jio, Airtel सहित कई कंपनियों में हड़कंप सा मच गया है. आज हम टेलीनॉर सिम की पोस्टपेड रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे है. चलिए जानते है पूरी खबर....

Telenor Sim Postpaid Recharge Plan

10 रुपये के रिचार्ज प्लान से इस कंपनी ने शुरुआत की है. 10 रुपये के बाद 20 रुपये, 30 रुपये 50 रुपये के रिचार्ज में आपको जिंदगी भर की वैलिडिटी दी जा रही है. आंध्र प्रदेश के 23 जिलों के 500 शहरों और 2 हजार से अधिक गांवों में अपना नेटवर्क स्थापित किया. एमटीएनएल ने भी इसी तरह की योजना शुरू की है. इसे खरीदने के बाद सिम और अकाउंट की वैलिडिटी जीवन भर बनी रहती है।

Telenor Sim Online Booking

इसमें ₹10 का रिचार्ज करना पर ₹10 का टॉकटाइम मिलता था ₹50 के रिचार्ज पर ₹50 का टॉकटाइम मिलता था इसके साथ ही लाइफटाइम वैलिडिटी और 10 पैसे या 30 पैसे के हिसाब से कॉलिंग दी जाती थी यूनिनॉर यूजर यूनिनॉर की सिम पर फ्री कॉल कर सकता था.

Telenor Sim Online Booking

Telenor Sim फ्री कॉल और इंटरनेट देने की घोषणा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. आप इस तरह की कोई भी खबर में ध्यान न दे. आप जिस भी सिम का इस्तेमाल कर रहे है. उसे छोड़कर कही न जाए. और न ही अपनी सिम बंद करे. सोशल मीडिया में ये खबर वायरल हो रही है जो पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. भारत में ये कंपनी वापस नहीं आई है.

Next Story