तेलंगाना के प्रसिद्ध लोक गायक 'Gaddar' का निधन, दक्षिण भारत में शोक की लहर
Telangana Folk Singer Gaddar Death News Today: क्रांतिकारी गीतकार और प्रसिद्ध लोक गायक गद्दार (Gaddar) का हार्ट रिलेटेड बीमारी के इलाज के दौरान हैदराबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनका असली नाम गुम्मडी विट्ठल राव (Gummadi Vithal Rao) है। गद्दार अपने क्रांतिकारी गीतों के लिए जाने जाते हैं। गद्दार के मौत से पूरे दक्षिण भारत में शोक की लहर फ़ैल गई है। तेलंगाना आंदोलन में गद्दार की अहम भूमिका रही है।
जानकारी के अनुसार गद्दार का जन्म 1949 में तेलंगाना के मेडक जिले (Medak District) के तूपरान में हुआ था। बता दें की नक्सली आंदोलन के जन आंदोलनों में उनके योगदान ने उन्हें एक पंथ का दर्जा दिलाया। उन्होंने 'मां भूमि' सहित कुछ फिल्मों में भी अभिनय किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार गद्दार ने अपने युवा जीवन का प्रमुख समय 80 के दशक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) पीपुल्स वॉर के लिए भूमिगत रूप से काम करते हुए बिताया।