150 भारतीयों को काबुल एयरपोर्ट से लंच कराने के लिए तालिबानियों ने किडनैप किया? फिर रिहा कर दिया
फाइल फोटो (तालिबान)
एक ओर जहां भारत सरकार अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी की कोशिश में जुटी हैं, वहीं अफगानिस्तान के स्थानीय मीडिया हाउसों से खबर चल पड़ी कि वतन वापसी के लिए काबुल एयरपोर्ट के बाहर हवाई जहाज का इंतजार कर रहें 150 भारतीय नागरिकों को तालिबान के लड़ाकों ने किडनैप कर लिया है.
बहरहाल सुकून देने वाली बात यह है कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं और एयरपोर्ट लौट रहें हैं. तालिबान द्वारा अपहरण का खंडन किया गया था. हालांकि अभी इस पूरे घटनाक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं. तालिबान ने उन्हें लंच करवाने के बाद रिहा कर दिया है और सभी काबुल एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं.
All Indians citizens in Kabul awaiting evacuation are safe. They were offered lunch and have now left for Kabul airport: Government sources
— ANI (@ANI) August 21, 2021
150 भारतीयों के किडनैपिंग की खबर
दरअसल, 1 बजे ख़बरें चलने लगी कि तालिबानियों ने 150 भारतीयों को अपहृत कर लिया है. ये सभी काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के बाहर वतन वापसी के लिए हवाई जहाज का इंतज़ार कर रहें थें. इन सभी को जबरन ले जाया गया. साथ ही 70 सिखों को भी ले जाया गया था, जो वापस गुरुद्वारा पहुँच गए हैं. परन्तु अभी तक 150 भारतीयों का पता नहीं है.
Around 300 Sikhs who are in the gurudwara premises in Afghanistan are safe. No incident like kidnapping has occurred with them. Any report regarding such an incident is false: Manjinder S Sirsa, President, Delhi Sikh Gurdwara Management Committee pic.twitter.com/tg4YFjbI4e
— ANI (@ANI) August 21, 2021
सभी भारतीय सुरक्षित: तालिबान
मामले को लेकर तालिबान की तरफ से दावा किया गया है कि किसी भी भारतीय नागरिक का अपहरण नहीं किया गया है, बल्कि उन्हें एयरपोर्ट में सुरक्षित स्थान में पहुंचा दिया गया है. जबकि स्थानीय मीडिया ने इसे किडनैपिंग करार दिया है. कहा गया कि इन भारतीयों के साथ हाथापाई भी की गई है. कुछ को चोटें भी आई हैं. हालांकि ये सभी अपुष्ट खबरें रहीं.
#UPDATE All Indians are safe reports Afghan media, documents being processed for evacuation pic.twitter.com/ah33P4epvk
— ANI (@ANI) August 21, 2021
भारतीयों के पासपोर्ट की जांच हो रही है
कुछ ही देर में तालिबान की ओर से यह भी कहा गया कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं. इन सभी के पासपोर्ट की जांच की जा रही है. जांच पड़ताल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी को एयरपोर्ट छोड़ दिया जाएगा. सुबह यह खबर आ रही थी कि 220 की संख्या में भारतीय एयरपोर्ट के बाहर बसों में 48 घंटों से फंसे हुए हैं. एयरपोर्ट में भारी भीड़ की वजह से इनकी एंट्री नहीं हो पा रही है. हांलाकि भारत सरकार इन्हे वतन वापस लाने की सभी कोशिशें कर रही है.
Multiple Afghan media outlets report kidnapping by Taliban of persons awaiting evacuation from #Kabul. Among them are reported to be Indian citizens. No official confirmation of this, more details awaited
— ANI (@ANI) August 21, 2021