टी राजा की बीजेपी में वापसी होगी! क्या नूपुर शर्मा का भी सस्पेंशन खत्म होगा?
T Raja Nupur Sharma Suspension: तेलंगाना के गोशमहल से बीजेपी की तरफ से विधायक रहे टी राजा सिंह के सस्पेंशन को रद्द किया जा सकता है. अगस्त 2022 में बीजेपी ने T Raja Singh को ससपेंड कर दिया था क्योंकी उन्होंने मुनव्वर फारुकी के विवादित शो का जवाब देने के लिए कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान कर दिया था. हालांकि टी राजा ने अपने वीडियो में उनका नाम तक नहीं लिया था. फिर भी लोगों को लगा कि टी राजा पैगंबर मुहम्मद की बात कर रहे हैं.
दरअसल टी राजा की बहाली की चर्चा इस लिए हो रही है क्योंकी केंद्रीय मंत्री जय किशन रेड्डी ने उनकी पार्टी में वापसी के संकेत दिए हैं. ABN आंध्रा न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा- “निलंबन नियमों के तहत किया गया था। 100% निलंबन हटाएँगे। ये फैसला केंद्रीय पदाधिकारी लेंगे। इसमें हम भी बात कर रहे हैं और केंद्रीय पदाधिकारियों को सारी बात बता रहे हैं। जल्द से जल्द सस्पेंशन हटेगा।”
टी राजा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में क्या कहा था
गौरतलब है कि टी राजा ने एक वीडियो बनाया था. जिसमे वो एक उम्रदराज आदमी और उसकी 6 साल की पत्नी के बारे में बात कर रहे थे. उन्होंने अपने वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया था फिर भी लोगों को लगा कि वो इस्लाम मजहब के फाउंडर का अपमान कर रहे हैं. उस समय नुपर शर्मा वाला मामला भी गरम था. इसी लिए बीजेपी ने उन्हें अनुशासनहीनता करने का आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया था.
टी राजा पैगंबर मोममंद वाला वीडियो
क्या नूपुर शर्मा का सस्पेंशन रद्द होगा
गौरतलब है कि बीजेपी ने खुद की सेक्युलर छवि बनाने के चलते अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को ससपेंड कर दिया था. नूपुर शर्मा ने लाइव टीवी शो में वही बात कह दी थी जो हदीद में लिखी है और मुस्लिम स्कॉलर भी पैगम्बर को लेकर वही बातें करते हैं. मुसलमानों के बवाल मचाने और इस्लामिक देशों के दवाब में आने के बाद बीजेपी ने उन्हें ससपेंड कर दिया था. अब टी राजा के सस्पेंशन की बहाली की बात चल रही है तो लोगों का कहना है कि फिर नूपुर शर्मा ने क्या बिगाड़ा है?