Twitter पर Trend हो रहा 'Airtel-Jio लूट बंद करो', VI, BSNL में स्विच करने की सलाह दे रहें यूजर, जानिए वजह...
शनिवार को ट्विटर में अचानक से लोगों ने मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Reliance Jio और Bharti Airtel के बारे में ट्वीट करना शुरू कर दिया. लोगों ने #Airtel_Jio_लूट_बंद_करो को इतना अधिक ट्वीट किया कि यह ट्रेंडिंग पर आ गया है. साथ ही लोग BSNL और VI (Vodafone idea) में स्विच करने की सलाह देते हुए दिख रहें हैं.
दरअसल, मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के खिलाफ लोग ट्वीट कर रहें हैं. इसकी वजह है मंहगा रिचार्ज और घटिया सर्विस, ऐसा ही आरोप ट्विटर पर दोनों कंपनियों के खिलाफ लगाए जा रहे हैं. साथ ही इसके लिए मोदी सरकार को भी कोस रहें हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों की नीतियों का विरोध किया. ट्रेंड के साथ-साथ लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी. शायद यह पहली बार है कि लोग एक से अधिक मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के खिलाफ ट्रेंड करा रहें हैं.
डॉ किरण मीना (@Dr_KiranMeeNa) ने लिखा, 'अगर स्पीड 2G की है तो पैसा 4G का भला क्यों दें…? पूरी दुनिया में महीना 30 दिन का होता है, टेलीकॉम कंपनियों का महीना 28 दिन का क्यों..?'
Why money for 4G then speed for 2G ...?
— Dr.Kiran Meena (@Dr_KiranMeeNa) August 20, 2021
In the whole world , the month is of 30 days, then why the month of telecom companies is of 28 days ..?
When the SIM card card is given for lifetime, why stop incoming every month...? #Airtel_Jio_लूट_बंद_करो#मोदी_है_तो_बर्बादी_है
सुरेश चंद्र (@iam_sureshdash) ने लिखा, 'केंद्र सरकार को वोडाफोन आइडिया को बचाना चाहिए नहीं तो एयरटेल और जिओ इसी तरह लोगों को लूटते रहेंगे. ऐसे में जनता बस बेबस बनी रहेगी.'
Central Govt must Save #VodafoneIdea immediately or else Jio & Airtel will continue it's loot and data pack will go up high skyrocketing in future and we will be watching hopelessly.#Airtel_Jio_लूट_बंद_करो .
— Suresh Chandra Dash (@iam_sureshdash) August 20, 2021
यूजर हंसराज मीना (@HansrajMeena) ने लिखा, 'हमें हमारा पुराना भारत वापिस चाहिए. हमें BSNL चाहिए.' राहुल (@space_rahul) ने लिखा, 'ये लूट है, वो दिन दूर नहीं जब कार्ड एक्टिव करने के लिए हर महीने 100 रुपए डलवाने होंगे.' इस ट्रेंड के साथ कई लोगों ने मीम भी शेयर किए. शांत (@move123456789) ने लिखा, ' ये ट्रेंड देख कर आइडिया कह रहा होगा, 'इतनी खुशी मुझे आज तक नहीं हुई.'
The feeling of idea for this trend....#Airtel_Jio_लूट_बंद_करो pic.twitter.com/BAF8VTxIND
— Shant (@move123456789) August 20, 2021
मालूम हो कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) ने गुरुवार को कहा कि उसने 2021-22 की पहली तिमाही के लिए लाइसेंस शुल्क का भुगतान कर दिया है. यह टिप्पणी एक रिपोर्ट के बीच आई है कि कंपनी अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही है. बता दें कि जून तिमाही में कंपनी के पास लाइसेंस शुल्क के भुगतान के लिए 150 करोड़ रुपये की कमी रह गई थी.