Spicejet Plane Accident: मुंबई-दुर्गापुर स्पाइसजेट की फ्लाइट में सवार 40 यात्री घायल, देखें हादसे का वीडियो
SpiceJet Flight Accident: देश में बड़ा विमान हादसा होते-होते रह गया, प्लेन में सवार यात्रियों की जान बाल-बाल बची. रविवार को मुंबई से दुर्गापुर के लिए रवाना हुई स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-945 का तूफान से सामना हो गया. फ्लाइट एक मई को मुंबई से पश्चिम बंगाल के लिए उड़ान भरी थी और जब विमान बंगाल की हवाई क्षेत्र में पहुंचा तो तूफान ने प्लेन को अपनी आगोश में ले लिया। दुर्गापुर के काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट में लैंड होने से पहले Spicejet SG-945 कालबैसाखी तूफान में फंस गई. प्लेन ने नियंत्रण खो दिया और जोर-जोर से हिलने लगा, विमान में रखे लगेज लोगों के ऊपर गिरने लगे. लेकिन किसी तरह तूफान से बचकर पाइलट ने एमरजेंसी लैंडिंग करवाकर लोगों की जान बचा ली और देश में भीषण विमान हादसा होने से रुक गया.
विमान के तूफान में फंस जाने से ऐरोप्लेन हवा में जोर-जोर से हिलने लगा, कॉकपिट से लेकर पैसेंजर ट्यूब तक जितना भी समान रखा था वो नीचे गिरने लगा, इस घटना में 40 लोग घायल हो गए जबकि 10 लोग इतने जख्मी हो गए कि उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। खुशकिस्मती से तूफान से प्लेन को बाहर निकाल लिया गया.
Spicejet Flight Accident Video
इस घटना का एक वीडियो भी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमे प्लेन में सवार यात्री चिल्ला रहे हैं, उन्हें झटके लग रहे हैं. सामान इधर-उधर गिर रहा है. यात्री अपनी सीट से उड़कर दूरी सीट में गिर रहे हैं. लोगों ने साक्षात अपनी मौत देख ली थी.
Extreme turbulence in a flight between Mumbai to Durgapur. I can feel what's going on in the minds of passengers when oxygen masks are coming down.
— Yuvraj Sharma (@SharmaYuv1) May 1, 2022
Airline was SpiceJet. Again it was B737 MAX.
Never travelling in this aircraft.
But thankfully no major accident. 🙏#SpiceJet pic.twitter.com/j7225Ag0UZ
अस्पताल में भर्ती एक यात्री ने बताया कि उस वक़्त ऐसा महसूस हो रहा था जैसे हम सब मरने वाले हैं, ऐसा लग रहा था जैसे हवाई जहाज पलट जाएगा।
स्पाइसजेट ने क्या कहा
इस घटना के बाद Spciejet का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि 'फ्लाइट के दुर्गापुर पहुंचते ही यात्रियों को इमरजेंसी मेडिकल सहायता दी गई. कंपनी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख प्रकट करती है. सभी घायलों को पूरी मेडिकल सहायता दी जा रही है."
इस घटना को लेकर DGCA ने जाँच के आदेश जारी किए हैं. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि जब यह हादसा तूफान की वजह से हुआ या प्लेन में तकनिकी खराबी थी, और तूफान था तो इसका पहले से पता क्यों नहीं चल पाया।