SpiceJet Flights: मानकों पर खरी नहीं उतर रहीं स्पाइसजेट की उड़ाने, 50 फीसदी विमानों पर लगाई गई रोक
DGCA curtails SpiceJet flights: नागर विमानन (Nagar vimanan) ने स्पाइसजेट (Spicejet) की 50 फीसदी उड़ानों पर 8 सप्ताह के लिए रोक लगा दी है। ख़बरों के तहत डीजीसीए (DGCA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पाइसजेट के खिलाफ यह कदम उठाया है।
आदेश में दिए गए है यह तथ्य
विमानन नियामक ने बुधवार को अपने आदेश में कहा कि विभिन्न स्थलों की जांच, निरीक्षण और स्पाइसजेट (SpiceJet) की ओर से जमा कराए गए 'कारण बताओ नोटिस' के जवाब के मद्देनजर, सुरक्षित और विश्वसनीय परिवहन सेवा के निरंतर निर्वाह के लिए, स्पाइसजेट की गर्मियों के लिए स्वीकृत उड़ानों की संख्या आठ हफ्तों तक 50 फीसदी पर सीमित की जाती है।
विमानों में आ रही खराबी
DGCA ने यह कार्रवाई उसके विमानों में आई खराबी को देखते हुए लिया है। ज्ञात हो कि स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी आने की कम से कम आठ घटनाओं को लेकर डीजीसीए ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।