Sonia Gandhi Hospitalized: सोनिया गांधी अस्पातल में भर्ती, महामारी से संक्रमित हैं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष
Sonia Gandhi Hospitalized: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को महामारी ने उस वक़्त अपनी चपेट में ले लिया था जब नेशनल हेराल्ड केस में ED ने उन्हें और उनके बेटे राहुल गांधी को 8 जून के दिन पेश होने के लिए कहा था। तब से लेकर अबतक सोनिया गांधी का उनके घर में ही इलाज चलता रहा लेकिन शनिवार को अचानक से उनकी तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया.
बता दें कि पहले ED ने दोनों को पूछताछ के लिए 8 जून के दिन दिल्ली ED दफ्तर में बुलाया था, जिसके बाद सोनिया गांधी अचानक से संक्रमित हो गईं, लिहाजा ED ने इंक्वायरी की तारिख बढाकर 23 जून कर दी लेकिन इसके बाद जैसे ही पूछताछ की डेट करीब आई, सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा.
देश के पीएम समेत कई नेताओं ने सोनिया गांधी की जल्द से जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना की है, वहीं ED को भी इंतज़ार है कि कब सोनिया गांधी महामारी के चंगुल से छूटेंगी और नेशनल हेराल्ड केस की जांच में प्रवर्तन निदेशालय का सहयोग करेगीं।
क्या ED के समन के कारण बिगड़ी तबियत
सोशल मिडिया में लोग सोनिया गांधी को कोरोना होने और हॉस्पिटल में भर्ती होने की बात को सिर्फ एक चतुराई बता रहे हैं, लोगों का कहना है कि ED की नोटिस मिलने के बाद उन्हें दूसरे दिन ही कोरोना हो गया और डेट 8 जून से 23 जून करने के बाद उन्हें पूछताछ से बचने के लिए हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा. हालाँकि कांग्रेस ने इस सभी दावों का खंडन किया है
नेशनल हेरॉल्ड केस क्या है
यह कांग्रेस पर करोड़ों रुपए गबन करने का संगीन आरोप है जिसे सुब्रमण्यम स्वामी ने लगाया था, कई सालों से इस मामले की जांच चल रही है लेकिन अबतक जांच पूरी नहीं हुई है. National Herald Case क्या है समझने के लिए इधर क्लिक करें