राष्ट्रीय
नहीं रहे समाजवादी नेता अमर सिंह, छह महीने से चल रहा था किडनी का इलाज
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:57 AM IST
x
नहीं रहे समाजवादी नेता अमर सिंह, छह महीने से चल रहा था किडनी का इलाज राज्य सभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का शनिवार को
नहीं रहे समाजवादी नेता अमर सिंह, छह महीने से चल रहा था किडनी का इलाज
राज्य सभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का शनिवार को 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे और सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने आज दोपहर आखिरी सांस ली।केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब Online खरीद सकेंगे जमीन, ये ऐप होने वाला है लांच
2010 में उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्हें पार्टी से भी बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद 2016 में वे समाजवादी पार्टी से फिर जुड़ गए और राज्यसभा के लिए चुने गएBANK CUSTOMER के लिए सबसे बड़ी खबर, पढ़ ले बदल गए है कई नियम नहीं होगा नुकसान..
अमर सिंह के बारे में यह कहा जाता था कि वह राजनीति, फिल्म और बिजनेस का कॉकटेल हैं। समाजवादी पार्टी में रहते उन्होंने इसे सिद्ध भी किया। कई बार ऐसे मौके आए जब पार्टी को उन्होंने अपने राजनैतिक समझदारी से परेशानी से उबारा। अमिताभ बच्चन के परिवार से भी अमर के बेहद करीबी रिश्ते रहे। पिछले कुछ सालों में इन रिश्तों में खटास जरूर आई थी। इस साल फरवरी में अमर ने एक वीडियो जारी करके अमिताभ से माफी भी मांगी थी।5 अगस्त से खुल रहे जिम, जाने के लिए है उत्साहित तो पहले पढ़ ले ये खबर नहीं तो…
इन राज्यों में आज बारिश की संभावना, 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश
महिला न्यूज़ एंकर ने की खुदकुशी, जानिए क्या है मामला : NATIONAL NEWS
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story