सिद्धू मूसेवाला का परिवार देश छोड़कर जाने वाला है! पिता ने कहा- 5 महीने से इंसाफ मांग रहा, अब FIR वापस ले लूंगा
Sidhu Musewala's Family Leaving India: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का परिवार देश छोड़कर जाने वाला है. मूसेवाला के पिता बकलौर सिंह ने रविवार को एक सभा में कहा- मेरे बेटे की हत्या हुए 5 महीने बीत गए, लेकिन सरकार से इंसाफ न मिला, मुझे सरकार पर भरोसा था इसी लिए कोई विरोध-धरना नहीं दिया लेकिन अब तो हमारी सुनवाई ही नहीं होती।
मेरा बेटा न अमरीका गया न कनाडा वह इंडिया में ही रहना चाहता था. लेकिन गैंगस्टर ने उसे मार डाला। उन्होंने कहा- अगर 25 नवंबर तक मेरे बेटे को इंसाफ नहीं मिला तो हम शुभदीप मूसेवाला के कत्ल की FIR DGP से वापस ले लेंगे और मैं उसी रास्ते में चल दूंगा जहां मेरा बेटा गया.
गैंगस्टर बनाने में तुली है NIA
उन्होंने कहा NIA मामले की जांच कर रही है, मेरे बेटे का मोबाइल, पिस्टल NIA के पास है. जो मर्जी चेक करें लेकिन मेरे बेटे का गंस्टर्स के साथ कोई रिश्ता नहीं था. लेकिन एजेंसियां उसे गैंगस्टर साबित करने में तुली हैं. अब तो जो लोग सिद्धू के साथ खड़े हैं उन्हें भी समन भेजा जा रहा है. मेरा बेटा एक शो के लिए सवा करोड़ लेता था, कुछ पैसों के लिए गैंगस्टर से रिश्ता क्यों रखता? CIA इंचार्ज खुद गैंगस्टर के साथ पार्टी करता है, लेकिन सरकार आंखे बंद कर बैठी है. कोई भी इंडस्ट्री वाला मेरे बेटे के साथ नहीं आया.
इंसाफ दो वरना देश छोड़ दूंगा
बकलौर सिंह ने कहा अगर मेरे बेटे को एक महीने के अंदर इंसाफ नहीं मिला तो मैं देश छोड़ दूंगा, और अपनी FIR वापस ले लूंगा।
मूसेवाला हत्याकांड अपडेट
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में 28 लोग शामिल थे. जिनमे 20 अरेस्ट हुए, 4 विदेश में हैं 2 का एनकाउंटर हुआ लेकिन 8 अभी भी फरार चल रहे हैं. परिवार मूसेवाला के हत्यारों को फांसी में देखना चाहता है.