ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिला! कोर्ट ने जगह को सील करने और लोगों के आने-जाने पर रोक लगाई
ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मिला शिवलिंग: ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर प्राचीन शिवलिंग मिला है, जैसे ही सर्वे टीम ने यह जानकरी वाराणसी कोर्ट को दी तभी कोर्ट ने प्रशासन को निर्देश देते हुए शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील करने और लोगों की आवाजाही को रोकने के कह दिया। कोर्ट ने डीएम सहित एसपी, पुलिस कमिश्नर और CRPF कमांडेंट को कहा है कि शिवलिंग मिलने वाली जगह को संरक्षित रखने की व्यक्तिगत जिम्म्मेदारी आप लोगों पर है.
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में अबतक क्या मिला
सोमवार को बाबा विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के वीडियो सर्वे का तीसरा दिन था, सर्वे सुबह शुरू हुआ और दोपहर 12 बजे के पहले पूरा हो गया. सर्वे टीम को मस्जिद के अंदर हिन्दू प्रतीक चिह्न और एक बड़ा सा शिवलिंग मिला है. सर्वे टीम में शामिल हिन्दू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने वाराणसी कोर्ट को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद कोर्ट ने CRPF को शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील करने के निर्दश दे दिए.
दोनों पक्षों के अलग-अलग दावे
सर्वे में हिन्दू पक्ष ने कहा था कि मस्जिद के अंदर बाबा मिल गए हैं. यानी बाबा विश्वनाथ मिल गए हैं. वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर कुछ भी नहीं मिला है. हिंदू पक्ष वालों का कहना है कि जिस चीज़ की खोज हो रही थी उससे काफी ज़्यादा साक्ष्य मिले हैं. अब मस्जिद के पश्चिमी दीवार के पास 75 फ़ीट लम्बा, 30 फ़ीट चौड़ा और 15 फ़ीट ऊंचा मलबा पड़ा है उसकी जाँच करने की मांग उठाई जा रही है.