राष्ट्रीय

Assam Controvesry: शिव-पार्वती निकले बुलेट पर, सड़क पर नुक्कड़ नाटक करना महंगा पड़ा

Assam Controvesry: शिव-पार्वती निकले बुलेट पर, सड़क पर नुक्कड़ नाटक करना महंगा पड़ा
x
Assam Controvesry: शिव-पार्वती वेशधारी कलाकारों के एक्ट पर हिन्दू संगठन जताई नाराजगी।

Assam Latest News: शिव-पार्वती वेशधारी बुलेट पर सवारी करते हुए बीच सड़क पर विवाद शुरू कर दिए। जिसको लेकर हिन्दू संगठन के लोगो ने ऐतराज जताते हुए थानें में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। हिन्दु सगंठनों का कहना है कि यह हिन्दू देवी-देवताओ का अपमान है। इसके लिए शिव-पार्वती वेशधारी कलाकारों के खिलाफ कारवाई की जाएं।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिन्दू सगंठनों की शिकायत पर पुलिस ने कलाकारों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें जमानत भी मिल गई। वही मामला सामने आने के बाद असम के सीएम ने कहा कि महज वेशभूषा बनाना कोई अपराध नही है। अगर कोई अपमान जनक बयान आता है तो वह अपराध है। कलाकारों को जमानत मिल गई है।

महंगाई पर था नुक्कड़ नाटक

वहीं कलाकारों का कहना है कि उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए ये क्रिएटिव तरीका आजमाया था। कलाकारों ने कहना था कि महंगाई को लेकर उनका यह नुक्कड़ नाटक था। जिसमें उनकी बाइक का अचानक बीच रास्ते में पेट्रोल खत्म हो गया। इसे लेकर पार्वती बनी एक्ट्रेस शिव बने युवक से नाराज होने की एक्टिंग करती है। दोनों अपने एक्ट में रास्ते में बहस शुरू करने लगे और पेट्रोल पर शुरू हुई बहस देखते ही देखते बढ़ती महंगाई और आम आदमी की परेशानियों तक पहुंच गई।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story