राष्ट्रीय

शिखर धवन ने ऋषभ पंत को पहले ही समझाया था, वो मान जाते तो शायद यह हादसा न होता

शिखर धवन ने ऋषभ पंत को पहले ही समझाया था, वो मान जाते तो शायद यह हादसा न होता
x
Shikhar Dhawan Advise To Rishabh Pant Video: सोशल मिडिया में शिखर धवन का ऋषभ पंत को एक एडवाइज देते वीडियो वायरल हो रहा है

Shikhar Dhawan Advise To Rishabh Pant Video: 25 साल के इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर की सुबह गंभीर हादसे का शिकार हो गए. उत्तराखंड जाते हुए उनकी तेज रफ़्तार मर्सडीज कार डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. कार में आग लग गई और ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए. जैसे-तैसे वह कार का शीशा तोड़कर अपनी जान बचा पाए. इस घटना से जुड़े जो वीडियो आए उसमे साफ़ दिखाई दे रहा है कि Rishabh Pant काफी तेजी से कार चला रहे थे. ड्राइविंग करते हुए उन्हें झपकी आई जिससे उनका कंट्रोल छूट गया और यह हादसा हो गया. अगर पंत की कार की स्पीड धीमी होती तो शायद इतना बड़ा हादसा नहीं होता और होता भी तो पंत को इतनी चोटें नहीं आतीं।

शिखर धवन ने पहले भी समझाया था

सोशल मिडिया में ऋषभ पंत और शिखर धवन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे दोनों क्रिकेटर एक दूसरे के सामने बैठे हैं. इतने में पंत धवन से पूछते हैं कि 'आप मुझे क्या एडवाइस देना चाहते हैं?' तो इसके जवाब में शिकार धवन कहते हैं 'तू गाड़ी धीमे चलाया कर, बहुत तेज़ चलाता है' इसके बाद पंत कहते हैं 'आप सही कह रहे हैं, मैं आगे से इस एडवाइस को ध्यान में रखूंगा'

सोशल मिडिया यूजर्स कह रहे हैं कि अगर ऋषभ पंत अपने सीनियर प्लेयर शिखर धवन की बात का मान रखते तो उनके साथ ऐसी घटना नहीं होती। अगर पंत धवन की एडवाइस को सीरियसली लेते तो उनकी जान इस तरह जोखिम में न पड़ती। जाहिर है जिस तरह पंत का एक्सीडेंट हुआ है उस हालत में किसी का बच पाना बेहद मुश्किल हो जाता है.


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story