राष्ट्रीय

SCO Meeting 2023: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को इंडिया क्यों बुलाया जा रहा?

SCO Meeting 2023: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को इंडिया क्यों बुलाया जा रहा?
x
SCO Meeting 2023: भारत-पाक की बात बंद होने के बाद यह पहला मौका है जब कोई पाकिस्तानी नेता इंडिया आ रहा है

Bilawal Bhutto being called to India: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो 4 मई को इंडिया पहुंचेंगे। दोनों देशों के बीच बात-चीत बंद होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी पाकिस्तानी मंत्री को भारत में मीटिंग करने के लिए बुलाया गया हो. 4-5 मई को गोवा में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की मीटिंग होने वाली है. बता दें कि 2014 के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तानी नेता इंडिया बुलाए गए हैं. 2014 से पहले नवाज शरीफ को बुलाया गया था.

SCO मीटिंग में पाकिस्तानी विदेश मंत्री के इंडिया आने की चर्चा इसी लिए हो रही है क्योंकी दोनों देशों के बीच 8 साल से बातचीत बंद है. पाकिस्तान भारत से दोस्ती वापस शुरू करने के लिए गुहार लगा रहा है मगर भारत अब आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान से कोई नाता नहीं रखना चाहता। इसी लिए बिलावल भुट्टो के इंडिया आने की चर्चा तेज है. बाकी उनमे ऐसा कुछ नहीं है कि उनके बारे में बात की जाए

29 जुलाई 2022 को भारत के विदेश मंत्री एस जय शंकर ताशकंद गए थे, यह SCO की ही मीटिंग थी जिसमे बिलावल भुट्टो भी आए थे. लेकिन एस जय शंकर के ठीक बदल में पाकी विदेश मंत्री बैठे थे लेकिन दोनों के बीच एक भी बात नहीं हुई थी. यहां तक की एक दूसरे को देखकर दुआ-सलाम भी नहीं हुआ था.




4 मई को बिलावल भुट्टो भारत में

जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से बिलावल भुट्टो की इस विजिट से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- हमें SCO के किसी एक सदस्य पर इतना फोकस नहीं करना चाहिए। SCO मीटिंग में संगठन के सभी विदेश मंत्रियों को बुलाना होता है.

Next Story