राष्ट्रीय
School Reopening : गुजरात, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में इस दिन से खुलेंगे स्कूल
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
23 July 2021 5:00 AM IST
x
School Reopening : कोरोना संक्रमण के थम जाने के कारण अब धीरे-धीरे कई राज्यों की सरकारों ने स्कूल खोलना का विचार बना लिया है.
School Reopening : कोरोना संक्रमण के थम जाने के कारण अब धीरे-धीरे कई राज्यों की सरकारों ने स्कूल खोलना का विचार बना लिया है. इस बीच गुजरात (Gujarat) ,राजस्थान (Rajasthan) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी स्कूल खोलने की प्रक्रिया को मंजूरी मिल गई है. बताया जा रहा है की स्कूल 2 अगस्त से खोलने की घोषणा कर दी गई है.
इन राज्यों ने पहले ही कर दी थी घोषणा
जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के थमते मामले को देख हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और बिहार (Haryana, Telangana, Punjab, Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Bihar) सरकार पहले ही स्कूल खोलने की घोषणा कर चुकी है.
तीसरी लहर को लेकर सतर्कता जारी
भले ही कई राज्यों की सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला कर लिया हो लेकिन उन्हें तीसरी लहर की चिंता भी सत्ता रही है. ऐसे में सरकार कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
TagsSchool Reopening gujrat me school kab khuelga Chhattisgarh me school kab khuelga Haryana Telangana Punjab Chhattisgarh Madhya Pradesh and Bihar
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
Next Story