School Holidays: सरकारी स्कूलों में सिर्फ 15 दिनों का अवकाश
Delhi School Holidays 2022: पिछले 2 वर्ष कोरोना की वजह से स्कूल बंद रहे। छात्रों की पढ़ाई आनलाइन माध्यम से होती रही। उन्हे अगली कक्षा में प्रमोशन दिया गया। लेकिन वर्तमान समय में जिस क्लास में छात्र हैं उनकी क्षमता उस क्लास की नहीं है। ऐसे में इस पढ़ाई के गैप को पूरा करने के लिए गर्मी के अवकाश का उपयोग दिल्ली की सरकारी स्कूल में किया जा रहा है। इस वर्ष दिल्ली की शासकीय स्कूलों में मात्र 15 दिनों को गर्मी का अवकाश दिया जायेगा। लेकिन प्रायवेट स्कूलों के इस मामले में निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र किया गया है। वह चाहें तो गर्मी में स्कूल खोलें या न चाहें तो बंद रखें।
कब रहेंगे स्कूल बंद
दिल्ली सरकार ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने के लिए पूरे मनोयोग से प्रयास कर रही है। दिल्ली सरकार ने नर्सरी से लेकर दूसरी तक की कक्षाएं पूर्व की भांति गर्मी में बंद करने का निर्णय लिया है। लेकिन कक्षा 3 से लेकर 12 तक की कक्षाएं पूरी गर्मी संचालित होंगी। कक्षा 3 से 12 तक की कक्षाएं केवल 15 जून से 30 जून तक के लिए बंद की जायेंगी।
दुरुस्त हो शिक्षा
कोरोना और लाकडाउन की वजह से शिक्षा में बहुत बुरा असरा पड़ा। छात्रों के कोर्स पूरे नहीं हुए और उन्हें बिना परीक्षा के ही दूसरी कक्षा में प्रमोशन दे दिया गया। लेकिन जिस कक्षा में छात्रों को प्रमोशन दिया गया वह उस कक्षा के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में गर्मी के दिनो का उपयोग कर शिक्षा को दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
35 दिन की अतिरिक्त कक्षाएं
दिल्ली सरकार शिक्षण सत्र 2022-23 में 35 दिन की अतिरिक्त कक्षाएं लगा रही है। जिन छात्रों को गर्मी की छुट्टी का इंतजार था। उस पर पानी फिर गया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में गर्मी की छुट्टी 10 मई से हो जाया करती थीं। लेकिन इस वर्ष यह छुट्टी 15 जून से 30 जून तक ही मिलेगी।