School Holidays 2024: बड़ा ऐलान! 30 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जाने Big Update
School Holidays 2024: स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. भीषण गर्मी -लू के चलते अलग अलग राज्यों में गर्मी की छुट्टियों पड़ना शुरू हो गई। अबतक एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए गए है.
राजस्थान के सिरोही जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने मुख्य जिला शिक्षाधिकारी के प्रस्ताव पर जिले में संचालित समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए 16 मई तक का अवकाश घोषित किया है।
गुजरात के सभी प्राइमरी, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों मे ग्रीष्मकालीन अवकाश 9 मई से शुरू हो गया है अब 12 जून तक स्कूल बंद रहेंगे।इस बार 35 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।
दिल्ली में भी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 11 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है। 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे।
यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 18 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे। यह अवकाश 18 जून तक रहेगा।19 को रविवार है, इसलिए 20 मई के स्थान पर ग्रीष्मावकाश दो दिन पहले ही शुरू हो जाएंगे। 16 जून को रविवार और 17 जून को ईद उल जुहा यानि बकरीद होने के चलते 18 जून को स्कूल खुलेंगे।