राष्ट्रीय
SBI ने दिया ग्राहकों को झटका, होम लोन की ब्याज दर बढ़ा दी
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
6 April 2021 4:02 PM IST
x
SBI ने दिया ग्राहकों को झटका, होम लोन की ब्याज दर बढ़ा दी..भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन पर अपने ब्याज दर में दी जा रही रियायत खत्म कर दी है। अब 1 अप्रैल से बैंक के होम लोन रेट में 0.25 फीसदी की बढ़त हो गई है। इससे इस बात के आसार हैं कि आने वाले दिनों में बाकी बैंक भी अपनी ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं। अब ये दरें 6.95 फीसदी से शुरू है।
SBI ने दिया ग्राहकों को झटका, होम लोन की ब्याज दर बढ़ा दी
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन पर अपने ब्याज दर में दी जा रही रियायत खत्म कर दी है। अब 1 अप्रैल से बैंक के होम लोन रेट में 0.25 फीसदी की बढ़त हो गई है। इससे इस बात के आसार हैं कि आने वाले दिनों में बाकी बैंक भी अपनी ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं। अब ये दरें 6.95 फीसदी से शुरू है।
Rewari : शहीद किसानों की याद में शहीद स्मारक, देश भर से लाई गई मिट्टी
गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक ने कुछ महीने पहले सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन में करीब 0.1 फीसदी तक रियायत देने का ऐलान किया था।
ब्याज दर बढ़ाई
इससे एसबीआई का होम लोन न्यूनतम 6.70 फीसदी ब्याज दर का हो गया था। अब ये दरें 6.95 फीसदी से शुरू हैं। यानी होम लोन की दर में सीधे 25 बेसिस प्वॉइंट यानी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है, जो ग्राहकों को झटका है।
TagsSBI ?????? ????? ???? ??? ??? ?? ????? ?? ???? State Bank of India hikes interest rate on home loans 1 ?????? 1 April
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
Next Story