SBI FASTag: घर बैठे ऐसे बनवाए एसबीआई फास्टैग, मिलेंगे कई तरह के लाभ
SBI FASTag Kaise Banaye: FASTag के जरिये अब Toll Tax तेजी से दिया जा रहा है. ऐसे में फास्टैग को लगाने पर सरकार तेजी से ध्यान दे रही है. बता दे की पिछले साल फरवरी के महीने में FASTag के जरिए टोल ट्रांजैक्शन करीब 158.96 मिलियन का था. यही नहीं एसबीआई के FASTag के जरिए कई तरह के फायदे भी दिए जा रहे है जो आप आसानी से जान सकते है.
जानकारी के मुताबिक एसबीआई FASTag के जरिए ग्राहक का एसबीआई सेविंग अकाउंट (sbi fastag recharge) सीधे जुड़ा होगा. अब हाईवे पर टोल देते वक्त पैसे सीधे बैंक के सेविंग अकाउंट से कट जाएंगे.
SBI FASTag बनवाने के प्रक्रिया (SBI FASTag Online kaise banaye)
SBI FASTag बनवाने के लिए आपको बैंक के कस्टमर केयर 1800 11 0018 पर क्लिक करें. इसके बाद आपको घर के पास के पीओएस लोकेशन पर भेज दिया जाएगा. इसके बाद आप यहां से FASTag खरीद लें. बता दें कि पूरे देश में एसबीआई के 3 हजार से ज्यादा POS सेंटर है. इस FASTag को पाने के लिए आपके पास गाड़ी की आरसी, गाड़ी के मालिक की फोटो, आई प्रूफ, एड्रेस प्रूफ होना आवश्यक है. sbi fastag recharge by google pay, sbi fastag recharge online, sbi fastag recharge by paytm, sbi fastag recharge customer care, sbi fastag customer care email id, sbi fastag blacklisted, sbi fastag balance check number, sbi fastag kyc, sbi fastag kyc update near me, sbi fastag agent, sbi se fastag kaise banaye, SBI online, Fastag price.
SBI FASTag रिचार्ज करने का तरीका (SBI FASTag Kaise Recharge Kare)
SBI FASTag को रिचार्ज करने के लिए आप सबसे पहले SBI YONO ऐप पर लॉगिन करें. इसके बाद YONO Pay के ऑप्शन को चुनें. फिर Quick Payments में FASTag ऑप्शन का चुनाव करके आप फटाफट रिचार्ज करें.