राष्ट्रीय

सौरभ कृपाल बनेंगे भारत के प्रथम समलैंगिक हाई कोर्ट जज

सौरभ कृपाल बनेंगे भारत के प्रथम समलैंगिक हाई कोर्ट जज
x
India's first gay high court judge: दिल्ली के सौरभ कृपाल बनेंगे भारत के प्रथम समलैंगिक हाई कोर्ट जज

Saurabh Kripal Advocate News: भारत की न्याय व्यवस्था महान है और हम भारतवासी उसका पूरा सम्मान करते हैं। कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिन पर न्यायालय को भी कुछ वक्त तक सोचना पड़ता है। हाल ही में 11 नवंबर को कॉलेजियम बैठक हुई जिसमें उनकी ओर से सौरभ कृपाल (Saurabh Kripal) की जज के तौर पर नियुक्ति की बात कही गई। हाई कोर्ट का जज बनना एक बड़ा और संवेदनशील पद है, सौरभ कृपाल को दिल्ली हाई कोर्ट जज बनाने का फैसला सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के द्वारा किया गया है। सौरभ कृपाल (Saurabh Kripal Advocate) जो एक वरिष्ठ वकील है अगर वे दिल्ली हाई कोर्ट के जज बनेंगे तो या भारत के इतिहास में पहली बार होगा जब एक समलैंगिक व्यक्ति न्यायाधीश के पद पर विराजमान होगा।

कौन है सौरभ कृपाल (Saurabh Kripal Advocate) ?

भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) से ताल्लुक रखने वाले सौरभ कृपाल ने अपना ग्रेजुएशन सेंट स्टीफेंस कॉलेज (St. Stephen's College) से किया है। जिसके बाद उन्होंने लॉ की डिग्री प्राप्त करने हेतु वह यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (University of Oxford) चले गए। ऑक्सफोर्ड से लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से लव में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। सौरभ कृपाल एक वरिष्ठ वकील हैं और उन्होंने बहुत वक्त तक सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस की है। सौरभ कृपाल नवतेज सिंह जोहर बनाम भारत संघ केस को लेकर काफी लोकप्रिय हैं, सितंबर 2018 में धारा 377 की कानून को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था दरअसल वह धारा 370 हटाए जाने को लेकर याचिकाकर्ता के वकील सौरभ कृपाल ही थे।

चार बार पहले भी हो चुकी है नाम पर चर्चा

सड़क कृपाल को जज बनाने की सबसे प्रथम सिफारिश 2017 में कॉलेजियम के द्वारा की गई थी। जिसके बाद चार बार सौरभ कृपाल को दिल्ली हाईकोर्ट का जज बनाने की बात पर चर्चा हो चुकी है लेकिन सभी के बिन मत होने की वजह से यह सफल नहीं हो सका। इस साल मार्च में भी भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने केंद्र सरकार से सौरभी कृपाल को जज बनाए जाने को लेकर पूछा था और केंद्र सरकार से इस बारे में अपनी राय स्‍पष्‍ट करने को कहा था.

Article: Ayush Anand

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story