Sarkari Jameen Ko Lease Me Kaise Liya Jata Hai: सरकारी जमीन को लिया लीज पर कैसे लिया जाता है? क्या है इसका प्रोसेस, कैसे करें आवेदन, जानिए Full Details
Sarkari Jameen Ko Lease Me Kaise Le: लीज पर जमीन लेकर कोई भी छोटा बड़ा व्यापार शुरू किया जा सकता है। अगर लीज पर जमीन मिल जाती है तो सबसे बड़ा फायदा यह है कि जमीन खरीदने में जितने पैसे खर्च होते हैं उससे बहुत कम खर्च पर हमें पर्याप्त जमीन मिल जाती है और हम उसका अपने बिजनेस के लिए बढ़िया उपयोग कर सकते हैं। अगर आप भी
लीज पर जमीन लेकर कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या फिर सरकारी जमीन खरीदने की योजना बना रहे हैं और इसके बारे में आपको कोई भी जानकारी नहीं है तो यहां से आपको बहुत कुछ जानकारी मिल सकती है। आइए इससे जुड़ी हुई पूरी जानकारी लें।
प्रक्रिया हुई आसान how to get government land on lease
अभी तक सरकारी जमीन अगर लीज पर लेनी है तो उसके लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है बड़े सरल तरीके से जमीन मिल जाती है। सरकार द्वारा इस कार्य के लिए भी पारदर्शिता बरती जा रही है। कहा गया है कि अगर आप सरकार से जमीन लीज पर लेकर खेती या कोई उद्योग धंधा शुरू कर सकते हैं। पहले जमीन लीज पर लेने की प्रक्रिया बेहद मुश्किल थी लेकिन अब करते हुए इसे आसान बना दिया गया है।
कई प्रदेशों में मिल रही यह सुविधा jamin lease par kaise le
देश के कई प्रदेशों में यह व्यवस्था शुरू की गई है। लोगों को बेकार पड़ी सरकारी जमीन आसानी के साथ लीज पर दे कर सरकार राजस्व एकत्र करती है। एक ओर जहां बेकार पड़ी जमीन से कोई लाभ नहीं हो रहा था। वही सरकार को राजस्व मिलने लगेगा तो वहीं दूसरी ओर भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध हो जाने से उन्हें रोजगार का एक बड़ा अवसर मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार इस समय देश का गुजरात पहला राज्य है जहां सरकारी जमीन लीज पर देने की व्यवस्था शुरू की गई। वर्तमान समय में अब तो मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश और असम जैसे राज्यों ने भी यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।
क्या है लीज लेने की प्रक्रिया Sarkari Jameen Ko Lease Me Lene Ki Process Kya Hai
अगर आप सरकारी जमीन लीज पर लेना चाहते हैं तो अब आपको ज्यादा परेशान होना नहीं पड़ेगा ना ही कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ेंगे। कहने का मतलब यह कि अब राज्य सरकारों ने इस व्यवस्था में बड़े सुधार कर दिए हैं। आपको वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
वहीं कई नगर विकास प्राधिकरण उद्यमियों के लिए लीज पर जमीन उपलब्ध करवाने विशेष योजना देते हैं आप वहां भी संपर्क कर सकते हैं। साथ ही बताया गया है किसी भी सरकारी जमीन की उपलब्ध भूमि लीज या खरीद योजनाओं के बारे में जानकारी राज्य की आधिकारिक भूमि संबंधी वेबसाइटों पर मिल जाएगी।