Sandalwood Tree Cultivation: चंदन की खेती कर एक पेड़ से कमा सकते हैं 6 लाख रुपये, जानिए कैसे?
How To Start Sandalwood Cultivation: हर किसी की चाहत होती है की वो ऐसा बिजनेस करे जिसमे उसे बहुत ज्यादा प्रॉफिट मिले. अगर आप नौकरी करके थक चुके है और खुद का बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे है. हम जिस बिजनेस की बात करे है वो है चंदन की खेती (Sandalwood Tree Cultivation) का बिजनेस. चलिए जानते है चंदन के बिजनेस कर आप ऐसे करोड़पति बन सकते है.
Sandalwood Tree Cultivation
चंदन की खेती (Sandalwood Tree Cultivation) से आप तकरीबन 5 से 6 लाख (Sandalwood Plant Price) रुपये कमा सकते है. चंदन की खेती के लिए आपको ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि आप अपने खेत के किनारो में इस पेड़ को लगा सकते है. इस पेड़ को लगाते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना जरूरी है.
Chandan ki kheti Kaise Karen
चंदन का पेड़ (Sandalwood Tree) की बात करे तो इस पेड़ को आप किसी भी मौसम में लगा सकते है. इस पेड़ को बड़े होने के लिए तकरीबन दो से ढ़ाई साल लगते है.
Sandalwood Cultivation process
चंदन का पेड़ लगाने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है. बल्कि ये पौधा आपको 100 रुपये से 130 रुपये तक में मिल जाएगा. चंदन की लकड़ी का प्रयोग दवाइयों में होता है. यही नहीं चन्दन की लकड़ी सबसे महंगी बिकती है. चन्दन को 26 हजार से 30 हजार रुपये प्रति किलो तक बेचा जाता है. इसके एक पेड़ की कीमत 5 से 6 लाख रुपये तक बताई जा रही है.