पाकिस्तान से आई Seema Haider को UP ATS अपने साथ ले गई! दो दिन से लापता हैं सीमा और सचिन
Seema Haider Missing: सोशल मीडिया में न्यूज़ चल रही है कि पाकिस्तान से अपना घर-बार बेचकर अपने 4 बच्चों के साथ इंडिया में रहने वाले आशिक के साथ रहने पहुंची सीमा हैदर लापता हो गई है. उसका नया पति सचिन मीना का कोई भी पता नहीं चल रहा है. कहा जा रहा है कि Seema Haider और Sachin Meena उन 4 बच्चों के साथ अज्ञात जगह पर छिप गए हैं. सीमा हैदर सचिन और सीमा के 4 बच्चे बीते दो दिन से लापता हैं. लेकिन इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोट्स के मुताबिक सीमा हैदर कहीं भागी नहीं है बल्कि उसे UP ATS अपने साथ ले गई है. UP ATS Seema Haider को उसके घर से ले गई है और पूछताछ कर रही है. हालांकि इस बात की पुष्टि विभाग द्वारा नहीं की गई है.
उधर पाकिस्तान में रहने वाला उसका पति और पाकिस्तानी आतंकी भारत को धमका रहे हैं. आतंकी संगठनों का कहना है कि भारत सरकार अगर सीमा को वापस पाकिस्तान नहीं भेजती है तो यहां रहने वाले हिन्दुओं का कत्लेआम कर देंगे तो इधर सीमा कहती है कि अगर उसे वापस पाकिस्तान भेजा गया तो वहां के लोग उसे और उसके बच्चों को मार डालेंगे।
सीमा हैदर और सचिन मीना की इस इंटरनेशनल लव स्टोरी पर पूरे देश की नज़र है कुछ इसे सच्ची मुहब्बत कह रहे हैं तो कुछ का मानना है कि सीमा हैदर एक Pakistani Spy या फिर ISI एजेंट है जो किसी खास मकसद से इंडिया भेजी गई है. क्योंकी एक महिला के लिए 4 बच्चों के साथ तीन देशों के बॉर्डर क्रॉस करना इतना आसान नहीं है. Seema Haider के जासूस होने का शक अब और भी बढ़ गया है क्योंकी UP ATS उसे पूछताछ के लिए ले गई है और सचिन मीणा के परिवार को नज़रबंद कर दिया गया है. उसे अब मीडिया से मिलने की इजाजत नहीं है
सीमा हैदर और सचिन मीना गायब
न्यूज़ चैनलों में बताया जा रहा है कि सीमा और सचिन उन 4 बच्चों के साथ गायब हो गए हैं. लोगों का कहना है कि ये लोग किसी मिशन को पूरा करने के मकसद से छिप गए हैं तो कुछ का मानना है कि सीमा इस डर से छिप गई कि कहीं भारत सरकार उसे वापस पाकिस्तान को ना सौंप दे तो कुछ का ये भी कहना है कि बार-बार मीडिया के लोग दोनों के पास जाकर उटपटांग सवाल कर रहे थे उन्ही से तंग आकर दोनों ने अपना घर बदल दिया है. लेकिन सच्चाई इससे परे है सचिन और सीमा कहीं छिप नहीं सकते क्योंकी दोनों पूरे इंडिया में फेमस हो गए हैं. अब तो बच्चा-बच्चा सीमा को देखते ही पहचान सकता है. कहा जा रहा है कि सीमा को यूपी एटीएस उठा ले गई है और हो सकता है कि उसे जेल भेज दिया जाए
अपने पिछले पति के साथ सीमा हैदर
The truth of Seema Haider is that she is corrupt and uses men as pawns for her success, in the same way #hasinjahan and #jyotimaurya did. India should pass strong msg to world that we don't give space to women with such mindset for our great culture and traditions.#SeemaHaider pic.twitter.com/nMK2P16jdo
— Men Helpline (@menhelpline) July 17, 2023
सीमा के पडोसी उसके चित्रित पर सवाल उठा रहे
Big Breaking:
— Baba MaChuvera 💫 Parody of Parody (@indian_armada) July 15, 2023
The Curious Case of Seema Haider. pic.twitter.com/kV1PZ0R7bC
सीमा और सचिन के बीच चल रही दीवानगी का कवरेज दोनों देश की मीडिया लगातर दे रही है. कुछ पाकिस्तानी पत्रकार सीमा के पुराने घर (पाकिस्तान) में कवरेज करने के लिए गए थे. जहां सीमा के पड़ोसियों ने उसे बड़ी चालक महीला कहा था. लोगों ने बतया कि सीमा का पति तीन साल से अपने परिवार से मीलों दूर कमाने के लिए गया है और यहां रहकर वो दिनभर घूमती थी, उसके कई लोगों से अफेयर थे. वो चिप्स बेचने वाले, किराना दुकान चलाने वाले जैसे कई लोगों के साथ पकड़ी भी गई थी.
इसे भी सीमा ने दिया था धोखा
SEEMA HAIDER BAHUT BORA FROUD pic.twitter.com/FUMLd4Memv
— Sukha Ranjan Saha (@saha_sukha) July 15, 2023