राष्ट्रीय

RSS ने कहा पाकिस्तान को 10-20 टन गेंहू भेज कर भारत को पडोसी धर्म निभाना चाहिए

RSS ने कहा पाकिस्तान को 10-20 टन गेंहू भेज कर भारत को पडोसी धर्म निभाना चाहिए
x
RSS का मानना है कि भारत को पाकिस्तान की मदद करना चाहिए, वहां के लोगों को गेंहू भेज देना चाहिए

दिल्ली न्यूज़: पाकिस्तान की हालत खराब चल रही है, वहां की अवाम को खाने के लाले पड़े हैं. ऐसे में राष्टीय स्वयं सेवक संघ ने भारत को पडोसी धर्म निभाने की सलाह दी है. RSS का मानना है कि इस मुश्किल की घड़ी में भारत को पाकिस्तान की मदद करना चाहिए। इसके लिए 10-20 टन गेंहू भेजा जा सकता है. ये बात RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ कृष्ण गोपाल ने फिल्म प्रोड्यूसर इकबाल दुर्रानी के दिल्ली में हो रहे प्रोग्राम कही

पाकिस्तान को 10-20 टन गेंहू भेज दो

कृष्ण गोपाल ने कहा- पाकिस्तान में आटा 250 रुपए किलो हो गया है. हमें दुःख होता है. हम उन्हें आटा भेज सकते हैं. भारत तो 25-30 लाख टन गेंहू भी उन्हें दे सकता है. लेकिन वो मांगते ही नहीं हैं. आखिर 70 साल पहले तक तो वो हमारे साथ ही थे.

पाकिस्तान लड़ता है, मगर हम चाहते हैं वो सुखी रहे

गोपाल कृष्ण ने कहा- पाकिस्तान हमसे लड़ता रहता है. भारत से 4 युद्ध लड़ चुका है. हमला पाकिस्तान ही करता है, वो दिन रात हमें अपमानित करते हैं फिर भी हम चाहते हैं वो सुखी रहे.

पाकिस्तान मांगता नहीं मगर हमें भेज देना चाहिए

RSS के सह सरकार्यवाह गोपाल कृष्ण ने कहा- दोनों देशों के बीच इस दूरी का क्या फायदा! हम तो चाहते हैं कि उनके यहां पर कोई कुत्ता भी न भूखा रहे. हम सर्वे भवन्तु सुखिनः में भरोसा रखने वाले लोग हैं. पाकिस्तान हमसे मांग नहीं रहा है. लेकिन भारत को गेंहू भेज देना चाहिए। भारत की धरती पर कोई भी व्यक्ति भले वह जैन, सिख, वैष्णव, आर्य समाजी हो, वो सर्वे भवंतु सुखिन: के बिना अधूरा है।'


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story