सड़क हादसे के बाद ऋषभ पंत का क्रिकेट करियर खत्म? इन 4 क्रिकेटर के साथ भी ऐसा हुआ था, शानदार वापसी की थी
Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत अब क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे? ऋषभ पंत का क्रिकेट करियर खत्म? ऋषभ पंत का क्रिकेट से सन्यास? ये हेडलाइन न्यूज़ चैनलों और फैंस के दिमाग में चल रही हैं. 25 साल के विकेट कीपर और बल्लेबाज Rishabh Pant को लेकर अब ऐसी ही चर्चा हो रही है. लोग उनके क्रिकेट करियर को लेकर सोच में पड़ गए हैं. कुछ लोगों का मानना है कि पंत को इतनी सीरियस इंजरी हुई हैं कि वो अब क्रिकेट में शायद ही वापसी कर पाएं, जो उनके कमबैक को लेकर निराशावादी सोच रख रख रहे हैं शायद उन्हें इन 4 क्रिकटर्स और उनके साथ हुए हादसे के बाद उनका ताबड़तोड़ कमबैक याद नहीं है.
क्रिकेटर्स जो गंभीर हादसे के बाद वापस मैदान में लौटे
मंसूर अली ख़ान पटौदी
मंसूर अली ख़ान पटौदी जब सिर्फ 20 बरस के थे तो एक मेजर कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. टक्कर इतनी तेज़ थी कि मंसूर अली एक दाई आंख ही खराब हो गई थी. वो काफी दिनों तक बिस्तर में रहे, लेकिन वो हारे नहीं। उन्होंने शानदार वापसी की, भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेले और 2793 रन बनाए। इस दौरान वह टीम इंडिया के कप्तान रहे. उनकी इसी बहादुरी के लिए उन्हें क्रिकेट जगत में 'टाइगर पटौदी' कहा जाता है.
कौशल लोकुराच्ची
श्रीलंकाई टीम में कौशल लोकुराच्ची ने अपना डेब्यू 25 अप्रैल 2003 को किया था. 3 महीने बाद अगस्त में उनका कार एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में कौशल लोकुराच्ची का एक कन्धा टूट गया. उनकी कार से एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया था. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कौशल लोकुराच्ची को 4 महीने के लिए ससपेंड किया मगर जब वो वापस लौटे तो ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया। कौशल लोकुराच्ची ने अपना आखिरी मैच 2012 में खेला था.
साईराज बहुतुले
महाराष्ट्र के क्रिकेटर साईराज बहुतुले जब 17 साल के थे तब मरीन ड्राइव में उनका कार एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट में उनके एक दोस्त की मौत भी हो गई थी. और दूसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हुआ था. साईराज बहुतुले भी बहुत चोटिल हुए थे. उनके पैर की हड्डी चकनाचूर हो गई थी. इलाज के लिए उनके पैर में रॉड डालनी पड़ी थी. वो इस हादसे के बाद एक साल तक बेड रेस्ट में रहे. लेकिन रिकवरी के बाद भी वह खेले और उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला। वह काफी समय तक IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स में स्पिन कोच रहे
मोहम्मद शमी
बात 2018 की है, इंडियन टीम के पेसर मोहम्मद शमी देहरादून से दिल्ली लौट रहे थे. इस दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गए. उनके सिर और आंख के ऊपर गहरा जख्म हुआ, कई टांके लगे. लेकिन इस हादसे ने शमी को और मजबूत कर दिया। 2018 के बाद शमी की परफॉर्मेंस कैसी रही ये तो आप जानते ही होंगे।
तो जो ये सोच रहे हैं कि एक एक्सीडेंट पंत के क्रिकेट करियर को समाप्त कर देगा वो गलत हो सकते हैं. पंत का इलाज चल रहा है. हां उन्हें वापसी करने में थोड़ा समय लग सकता है मगर वो जब लौटेंगे तो उनका ग्रैंड कमबैक होगा