राष्ट्रीय

पीएम मोदी के कंधों में रूस यूक्रेन जंग खत्म करवाने की जिम्मेदारी! US ने कहा मोदी के प्रयास का स्वागत है

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
11 Feb 2023 4:00 PM IST
Updated: 2023-02-11 10:30:48
पीएम मोदी के कंधों में रूस यूक्रेन जंग खत्म करवाने की जिम्मेदारी! US ने कहा मोदी के प्रयास का स्वागत है
x
Modi On Russia-Ukraine War: बीते एक साल से दोनों देशों के बीच युद्ध चल रहा है, जिससे पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है

Russia-Ukraine War: बीते एक साल से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. दोनों देशों के बीच चल रही इस जंग से पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है. यूक्रेन को हथियार बेचने वाला USA भी अब इस जंग को खत्म करने की बात कह रहा है. लेकिन USA में इतनी ताकत नहीं है कि वो रूस को कुछ भी कह सके, ऐसे में अमेरिका ने पीएम मोदी के कंधों में इस जंग को खत्म करने की जिम्मेदारी डाल दी है.

दरअसल अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी से व्हाइट हाउस में युद्ध को लेकर सवाल पूछा गया था ''क्या अभी भी PM मोदी राष्ट्रपति पुतिन से बात कर इस युद्ध को बंद करवा सकते हैं?' इसके जवाब ने किर्बी ने कहा- मुझे लगता है कि पुतिन अभी भी युद्ध को रोक सकते हैं। इसके लिए PM मोदी जो भी कोशिश करना चाहते हैं, वो उन्हें करना चाहिए। अमेरिका ऐसी किसी भी पहल का स्वागत करेगा, जिससे युद्ध जल्द से जल्द खत्म हो सके और दोनों देशों की दुश्मनी खत्म हो जाए।

मोदी खत्म करा सकते हैं रूस यूक्रेन जंग

किर्बी ने वाइट हॉउस में प्रधानमंत्री मोदी के पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा- पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि 'यह युद्ध का युग नहीं है' मोदी के इस बयान की अमेरिका से सराहना की थी और यूरोप ने भी इसे सकारात्मक तरीके से लिया था.

गौरतलब है कि पिछले महीने 7 जनवरी को उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO की मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग के बाद पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने आपस में मुलाकात की थी. 50 मिनट की इस बैठक में पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन से कहा था- 'आज का युग जंग का नहीं है। हमने फोन पर कई बार इस बारे में बात भी की है कि लोकतंत्र कूटनीति और संवाद से चलता है। हम पिछले कई दशकों से हर पल एक-दूसरे के साथ रहे हैं। आज SCO समिट में भी आपने भारत के लिए जो भावनाएं व्यक्त की हैं, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं।

USA को ऐसा लगता है कि पुतिन से मोदी की अच्छी दोस्ती है और इसी लिए अगर पीएम मोदी जोर देकर पुतिन से युद्ध खत्म करने की बात कहेंगे तो शायद रूस हमला करना बंद कर देगा। लेकिन पीएम कई बार पुतिन से इस बारे में बात कर चुके हैं. और पुतिन ने भी यह साफ़ कह दिया है कि जबतक यूक्रेन रूस ने दोबारा नहीं मिल जाता तबतब यह जंग जारी रहने वाली है.


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story