सूडान में फंसे भारतीयों का रेस्क्यू: सऊदी अरब ने कई इंडियंस को निकाला
Rescue of Indians stranded in Sudan: अफ़्रीकी देश सूडान में पैरामिलिट्री और मिलिट्री की जंग चल रही है. इस बीच कई देशों के नागरिक जंग के माहौल में सूडान में फंसे हुए हैं. सूडान में कई भारतीय नागरिक भी फंसे हैं. लेकिन अब अमेरिका और सऊदी अरब ने सूडान में फंसे लोगों की मदद के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. शनिवार देर रात सऊदी अरब ने अपना रेस्क्यू मिशन शुरू कर 158 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जिसमे कई लोग भारतीय हैं. वहीं अमेरिका ने भी अपने 70 डिप्लोमेट्स को एयरलिफ्ट कर लिया है
CNN के मुताबिक USA ने सूडान में मौजूद अमेरिकन एम्बेसी में काम करने वाले 70 डिप्लोमेट्स और उनके परिवार को खार्तूम में स्थित अपनी एंबेसी के स्टाफ को सुरक्षित निकाल लिया। अमेरिका ने अपना मिलिट्री एयरक्राफ्ट भेजा और अपने सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया।
सूडान में हालात ख़राब है
सूडान की सेना और पैरामिलिट्री आपस में जंग लड़ रही हैं. 15 अप्रैल के बाद से ही यहां हालात बेकाबू हुए हैं. ऐसे में यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना मुश्किल हो रहा है. यहां तक कि घायलों की मदद के लिए स्वास्थकर्मी भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.
अमेरिका ने सूडान में मौजूद अपनी अमेरिकन एम्बेसी को बंद कर दिया है. यहां सभी काम रोक दिए गए हैं WHO के अनुसार सूडान में चल रही जंग में अबतक 400 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है और 3500 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
भारत सूडान में फंसे भारतीयों के लिए क्या कर रहा
सऊदी अरब ने अपने नागरिकों के साथ कुछ भारतीय नागरिकों को सूडान से बाहर निकाल लिया, मगर भारत सरकार ने प्रत्यक्ष रूप से कोई रेस्क्यू मिशन नहीं शुरू किया है. हालांकि विदेश मंत्री एस जय शंकर ने सऊदी के विदेश मंत्री से बातचीत की थी. जिसके बाद सऊदी ने कहा था कि हम भारत समेत 12 मित्र देशों के नागरिकों का रेस्क्यू करेंगे
सूडान में एक भारतीय की मौत हो गई
16 अप्रैल को सूडान में फंसे एक भारतीय अल्बर्ट ऑगस्टिन की मौत हो गई थी. उसे गोली लग गई थी. वो सूडान में डल ग्रुप के लिए काम करते थे. भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी कर पहले ही अपने नागरिकों को बता दिया था कि वह अपने घरों में ही रहें। 21 अप्रैल को पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग करते हुए सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एमरजेंसी प्लान तैयार रखने के निर्देश दिए थे.
सूडान में कितने भारतीय नागरिक फंसे हैं
सूडान की राजधानी खार्तूम ही जंग का केंद्र है. यहां करीब 1500 से अधिक भारतीय फंसे हैं. सूडान के अल फशेर में कर्नाटक के हक्की-पिक्की के 31 आदिवासी फंसे हुए हैं.
सऊदी अरब ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वह भारतीय नागरिकों को भी सूडान से रेस्क्यू करेंगे, लेकिन अगर समस्या अधिक होती है तो भारत भी तत्काल अपना रेस्क्यू मिशन शुरू कर देगा। विदेश मंत्रालय सूडान में फंसे भारतीयों को लेकर लगातार दूसरे देशों से संपर्क बनाए हुए है