सूडान में फंसे भारतीयों का रेस्क्यू: अबतक 1500 इंडियंस को निकाला गया
Rescue of Indians stranded in Sudan: सूडान में फंसे भारतीयों को रेस्क्यू करने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन कावेरी शुरू कर दिया है. सूडान में 72 घंटे का संघर्ष विराम घोषित किया है जिसके बाद सभी देश अपने-अपने नागरिकों को वहां से निकालने लगे हैं. विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि बीते 72 घंटे में अबतक 1500 भारतीयों को सूडान से सऊदी अरब के जेद्दाह पहुंचाया गया है और वहां से उन्हें एयरलिफ्ट करके इंडिया लाया जा रहा है.
A second C-130 flight reaches Jeddah bringing 135 passengers from Sudan.#OperationKaveri moving steadily forward. pic.twitter.com/JvwKgelnqN
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 25, 2023
बता दें कि सूडान में करीब 4 हजार के आसपास भारतीय रहते हैं. जिनमे से एक भारतीय की गोली-बारी में मौत हो चुकी है. विदेश मंत्रालय ने सूडान में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है कि जब तबतक घरों से ना निकलें जबतक उन्हें बुलाया ना जाए।
#OperationKaveri - the next step.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 25, 2023
The first C-130 lands flight lands in Jeddah with another 121 passengers. They will be reaching home soon. pic.twitter.com/uzjTwGxjFy
विदेश मंत्रलाय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि ऑपरेशन कावेरी के तहत पहले बैच में 278 इंडियंस को Navy के जहाज INS सुमेधा के जरिये सूडान पोर्ट से सऊदी अरब के जेद्दाह पहुंचाया गया है. इसके बाद 148 और 153 भारतीयों को वायुसेना के विमान C-130J से जेद्दाह तक पहुंचाया गया जिन्हे एयरलिफ्ट कर भारत लाया जा रहा है. दूसरे दिन 360 भारतीयों को जेद्दाह से एयरलिफ्ट कर दिल्ली पहुंचा दिया गया है
सूडान में क्या चल रहा
सूडान में तख्तापलट के लिए सेना और पैरामिलिट्री आपस में लड़ रही है. 15 अप्रैल से शुरू हुई इस जंग में अबतक 459 लोगों की मौत हो चुकि है. 4072 लोग घायल हुए हैं. ऐसे देश जिनके नागरिक सूडान में रहते हैं उन्हें बाहर निकालने के लिए 72 घंटे का सीजफायर घोषित किया गया है जो 27 अप्रैल रात 12 बजे तक रहेगा, इसके बाद यहां फिर से जंग शुरू हो जाएगी और हालत और बिगड़ जाएंगे