राष्ट्रीय

कारों में 6 एयरबैग की अनिवार्यता एक साल के लिए टली, अब अक्टूबर 2023 से भारत में लागू होगा प्रस्ताव

कारों में 6 एयरबैग की अनिवार्यता एक साल के लिए टली, अब अक्टूबर 2023 से भारत में लागू होगा प्रस्ताव
x
सरकार ने कारों में 6 एयरबैग को अनिवार्य करने के प्रस्ताव को एक साल के लिए टाल दिया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि 1 अक्टूबर 2023 से वाहनों में 6 एयरबैग की अनिवार्यता वाला प्रस्ताव लागू होगा.

सरकार ने कारों में 6 एयरबैग को अनिवार्य करने के प्रस्ताव को एक साल के लिए टाल दिया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि 1 अक्टूबर 2023 से वाहनों में 6 एयरबैग की अनिवार्यता वाला प्रस्ताव लागू होगा.

बताते चलें सरकार ने आठ सीट वाले वाहनों में 6 एयरबैग होने की अनिवार्यता का प्रस्ताव रखा था, जो इसी साल 1 अक्टूबर 2022 से लागू होना था. लेकिन अब इस डेडलाइन को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट के माध्यम से दी है.



केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में इस प्रस्ताव को टाले जाने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि "गाड़ी कोई भी हो, कुछ भी लागत हो या वेरिएंट हो, मोटर गाड़ियों में सफर कर रहे पैसेंजर्स की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है."

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "ऑटो सेक्टर, ग्लोबल सप्लाई चेन में आ रही जो रुकावटें देख रहा है, और इसका जो माइक्रोइकोनॉमिक लेवल पर असर दिख रहा है, उसे देखते हुए अब यह फैसला लिया गया है कि पैसेंजर कारों (M-1 Category) में छब एयरबैग के नियम को अनिवार्य करने के प्रस्ताव को 1 अक्टूबर, 2023 तक टाल दिया जाए."

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story