रेल यात्रियों को राहतः दौड़ेगी नई सुपर फास्ट स्पेशल, एक का रूट चेंज, दूसरी का संचालन पुनः होगा शुरू
रेलगाड़ियों में यात्रियों के दबाव को कम करने रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मी स्टेशन से बांद्रा टर्मिनस के लिए चलाई जाएगी। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 अप्रैल से प्रारंभ की जाएगी। जबकि गाड़ी संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन 8 अप्रैल से होगा। इन ट्रेनों के संचालन से एमपी के कई शहरों के यात्रियों को भी इसका फायदा मिल सकेगा।
स्पेशल ट्रेन का यह रहेगा स्टापेज
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गाड़ी संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रन का संचालन 6 अप्रैल से किया जाएगा जो 29 जून तक 13 ट्रिप लगाएगी। यह ट्रेन प्रति गुरुवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से दोपहर 3.35 बजे प्रस्थान करेगी। जो अगले दिन शाम 4 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक संचालित होगी। यह भी 13 ट्रिप लगाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से सुबह 5.10 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 5 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंच जाएगी। इन ट्रेनों का दोनों दिशाओं में दतिया, डबरा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, चाचैड़ा, बीनागंज, ब्यावरा राजगढ़, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, बड़ोदरा, भरुच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर स्टापेज रहेगा।
परिवर्तित रूट से दौड़ेगी यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस
नाॅन इंटरलाकिंग कार्य के चलते लखनऊ मंडल द्वारा कुछ ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर दिया गया है। जिसमें 20 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस भी शामिल है। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर गुजरेगी। भोपाल रेल मंडल द्वारा यह जानकारी जारी करते हुए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस, 139 से जानकारी लेकर ही यात्रा प्रारंभ करने को कहा गया है। जिससे यात्री होने वाली असुविधा से बच सकें।
एलटीटी-हरिद्वार-एलटीटी फिर होगी शुरू
रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 12171 और 12172 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार सुपरफास्ट एसी एक्सप्रेस का संचालन पुनः प्रारंभ किया जाएगा। रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 12171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एसी एक्सप्रेस 20 फरवरी से प्रारंभ होगी। जबकि गाड़ी संख्या 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एसी एक्सप्रेस 21 फरवरी से दौड़ेगी। रेलवे द्वारा शीतकाल के दौरान उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे की वजह से इन ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था।