राष्ट्रीय

रेल यात्रियों के लिए राहत: फिर पटरी पर दौड़ेंगी कोरोना काल में बंद 500 पैसेंजर और 100 एक्सप्रेस ट्रेनें

Indian Railways News
x

Indian Railways

Indian Railways Latest News Updates: रेल मंत्रालय ने 500 पैसेंजर और 100 एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने का निर्णय लिया है।

Indian Railways Latest News Updates: कोविड काल से बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनों के संचालन के लिए रेल मंत्रालय (Indian Raiway Ministry) ने आदेश जारी कर दिए हैं। इन सभी बंद पड़ी ट्रेनों को एक हफ्ते के भीतर शुरू करने के आदेश सभी संबंधित जोन को दे दिया गया है। इससे लोकल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार इस आदेश के बाद करीब 500 बंद पैसेंजर ट्रेनें चलने लगेगी। जिन्हें अभी तक शुरू नहीं किया गया था।

बता दें कि साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था। जिसके बाद सभी ट्रेनों को बंद कर दिया था। हालांकि, पहली लहर के बाद धीरे-धीरे संचालन शुरू किया गया लेकिन कई जोन में यात्री गाड़ियों को बंद रखा गया था। कोविड के पहले देशभर के अलग-अलग जोन में करीब 2800 ट्रेनें चला करती और मांग के मुताबिक फेज वाइज ट्रेनों की शुरुआत की गई। मौजूदा समय में 2300 ट्रेनें चल रही है। इस लॉट में करीब 100 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें भी पटरी पर लौट आएगी।

Next Story