राष्ट्रीय

REET Exam Result 2021: भेड़ बकरियों को चराने वाला युवक बना रीट का टॉपर, जानिए!

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
3 Nov 2021 8:46 PM IST
Updated: 2021-11-03 15:17:18
REET Exam Result 2021: भेड़ बकरियों को चराने वाला युवक बना रीट का टॉपर, जानिए!
x

REET_TOPPER

राजस्थान का एक चरवाहा बना रीट (REET Exam) का टॉपर.

REET Exam Result 2021: होनहार के लिए न तो गांव छोटा होता और न ही उसके प्रतिभा में घर की समस्या। ऐसा ही कुछ कर दिखाया राजस्थान के पाली जिले के छोटे से गांव बोयल के रहने वाले प्रकाश देवासी (Prakash Dewasi) ने। वह रीट (REET Exam Result 2021) की परीक्षा में न सिर्फ सफल रहा बल्कि राज्य में उसने 06वीं रैक हासिल करके सब को चौका दिया।

जानकारी के तहत प्रकाश देवासी (Prakash Dewasi) ने रीट लेवल-1 में 146 अंक हासिल किया है। उसका कहना था कि रीट की परीक्षा में वह सफल होगा यह तो भरोसा था, लेकिन 6वां स्थान हासिल कर लेगा यह नही सोचा था। यह अंक उसे दीवाली के बोनस जैसा है।

जंगलों में भी करता था पढ़ाई

प्रकाश देवासी का कहना था कि घर चलाने के लिए भेड़-बकरी का पालन उसके घर वालों ने कर रखा है। जिनकी देखभाल वह भी बराबर करता है। वह जंगल बकरियों को चराने ले जाता है, इस दौरान जंगल में भी वह पढ़ाई करता रहा। प्रतिदिन वह 12 घंटे का समय पढ़ाई के लिए दे रहा है। उसका कहना था कि जंगल की शांति में वह पढ़ाई और मन लगाकर करता था। इस पढ़ाई का अलग ही आंनद है।

पुराने पेपर का लिया सहारा

प्रकाश देवासी का कहना था कि वह इस परीक्षा के लिए पुराने पेपर का गहराई से अध्ययन किया था। जिससे परीक्षा को लेकर जानकारी तो मिली ही, उसे सफलता में भी काम आई। वह प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी के लिए जयपुर में कोचिंग भी किया था। उसका कहना है कि लक्ष्य पाने के लिए केवल टारगेट पर ध्यान दिया जाए तो सफलता मिलती है।

आईएएस बनना है सपना

तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे प्रकाश का सपना आईएएस अधिकारी बनने का है। इसे लेकर वह तैयारियों में लगा हुआ है। रीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का पूरा श्रेय वह अपनी मां पप्पूदेवी को देता है। उसका कहना था कि पिता की बीमारी के चलते भेड़-बकरियों सहित अन्य सभी काम उसकी मां ही संभालती है, और पढ़ाई जारी रखने का हौसला भी उसे मां दे रही है। उन्होंने बताया कि एमए की पढ़ाई करने के साथ ही वह रीट की तैयारी में जुटा हुआ था।

Next Story