राष्ट्रीय

इसरो में निकली भर्ती, अभ्यर्थी योग्यता व आयु सीमा जान लें

Sanjay Patel
13 Dec 2022 12:30 PM IST
इसरो में निकली भर्ती, अभ्यर्थी योग्यता व आयु सीमा जान लें
x
साइंटिस्ट और इंजीनियर के पदों के लिए इसरो द्वारा आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर निर्धारित की गई है।

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। साइंटिस्ट और इंजीनियर के पदों के लिए इसरो द्वारा आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

इसरो वैकेंसी डिटेल्स

इसरो में निकली वैकेंसी में कुल 68 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिनमें साइंटिस्ट/इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 21 पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। जबकि साइंटिस्ट-इंजीनियर (मैकेनिकल) के 33 पद रिक्त बताए गए हैं। वहीं साइंटिस्ट-इंजीनियर (कम्प्यूटर साइंस) के 14 पद शामिल हैं। वर्ष 2021-2022 के गेट स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों द्वारा भेजे गए एप्लिकेशन फॉर्म की स्क्रीनिंग होगी।

इसरो वैकेंसी के लिए योग्यता

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में इंजीनियर और साइंटिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास बीई-बीटेक या इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन, कम्प्यूटर साइंस या मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के ग्रेजुएशन में कम से 65 फीसदी नंबर अथवा 6.84/10 सीजीपीए होने अनिवार्य हैं। अभ्यर्थी के पास कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंफॉर्मेशन टेक्नालॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में वैलिड गेट स्कोर होना आवश्यक है। वहीं उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 28 साल होनी अनिवार्य है।

इसरो वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया

इंसरो में इंजीनियर और साइंटिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। तत्पश्चात ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर जाएं। उम्मीदवारों साइन अप करके आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें। इसके बाद एप्लिकेशन फीस की पेमेंट करें। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। 19 दिसंबर तक इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। अभ्यर्थियों की हायरिंग प्रोसेस गेट स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर होगी।

Next Story