राष्ट्रीय

Live RBSE 12th Result 2023 Announced: कॉमर्स में 96.60%, साइंस में 95.65% स्टूडेंट्स पास

Suyash Dubey | रीवा रियासत
19 May 2023 8:30 AM IST
Updated: 2023-05-19 03:00:19
RBSE 12th Result 2023 Announced: कॉमर्स में 96.60%, साइंस में 95.65% स्टूडेंट्स पास
x
RBSE 10th 12th Result 2023, Rajasthan Ajmer Board Result Kab Ayega: राजस्थान के लाखो छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।

RBSE 12th Science And Commerce Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की ओर से 12वीं साइंस व कॉमर्स सब्जेक्ट का रिजल्ट गुरुवार रात करीब आठ बजे अन्नोउंस कर दिया गया है।

बता दें की कॉमर्स का 96.60% और साइंस का रिजल्ट 95.65% रहा। रिजल्ट आने के साथ ही करीब तीन लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हुआ। 12वीं आट्‌र्स और 10वीं का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा। बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर और संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने रिजल्ट जारी किया।

इन जिलों ने ममार बाज़ी

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार रिजल्ट के हिसाब से टॉप जिलों में कॉमर्स में सवाई माधोपुर जिले का रिजल्ट 100 प्रतिशत और साइंस में डूंगरपुर का 97.93 रहा।वहीं सबसे कम में कॉमर्स में भीलवाड़ा जिले का रिजल्ट 87.68 और साइंस में जैसलमेर का 90.34 प्रतिशत रहा। साइंस में सीकर के आकाश चौधरी के 99 प्रतिशत नंबर आए हैं।

RBSE 12th Science And Commerce Result 2023:

मीडिया से बात करते हुए संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने जानकारी दी कि साइंस के रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 97.19 और प्राइवेट स्टूडेंट का रिजल्ट 51.73 प्रतिशत रहा है। काॅमर्स के रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 96.94 और प्राइवेट स्टूडेंट का रिजल्ट 46.07 प्रतिशत रहा है। वहीं कॉमर्स में गर्ल्स का 98.01 और बॉयज का 95.85 प्रतिशत, जबकि साइंस में गर्ल्स का 97.39 और बॉयज का 94.72 प्रतिशत रहा।

ऐसा रहा रिजल्ट

बता दें की कॉमर्स में 17 हजार 43 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन, 9 हजार 252 के सेकेंड और 1741 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन पास हुए हैं। तो वही इसी के साथ 101 स्टूडेंट्स​​​​ की सप्लीमेंट्री आई हैं। साइंस में 2 लाख 8 हजार 766 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन, 50 हजार 752 सेकेंड और 387 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए। इनमें 69 स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री आई हैं।

Live Updates

  • 14 May 2023 12:15 PM IST

    RBSE Rajasthan Board 10th-12th Result 2023: शिक्षा मंत्री घोषित करेंगे रिजल्ट

    मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आ रही है की हर साल की तरह इस साल भी बार राजस्थान के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला (Education Minister Bulaki Das Kalla) आरबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे (RBSE 10th-12th Result) प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जारी करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर सकते हैं। जिसके बाद छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर रोल नंबर दर्ज करके अपने रिजल्ट्स देख सकेंगे।

  • 13 May 2023 2:48 PM IST

    RBSE Results 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक

    • RBSE Results 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक
    • Step 1: आरबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा - rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in.
    • Step 2: इसके बाद होमपेज पर उन्हें कक्षा 10 या कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • Step 3: इस स्टेप में उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी और सबमिट पर क्लिक करना होगा
    • Step 4: सबमिट करने के बाद, Result आपके स्क्रीन पर शो होने लगेगा
    • Step 5: भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें

  • 13 May 2023 10:19 AM IST

    BSER Rajasthan Board Result 2023 LIVE: पहले ये होगा जारी

    राजस्थान बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। बता दें की इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं की गई है।

Next Story