राष्ट्रीय

RBI New Guideline 2022: कटे, फटे, पुराने, गले हुए और जले हुए नोट को लेकर आरबीआई ने जारी किया नया नियम, फटाफट आप भी जाने

Exchange Old Notes
x

Exchange Old Notes

Exchange Old Notes: आरबीआई (RBI) ने भारतीय मुद्रा रुपए जिसे आम बोलचाल की भाषा में नोट भी कहा जाता है.

Exchange Old Notes New Rules 2022: आरबीआई (RBI) ने भारतीय मुद्रा रुपए जिसे आम बोलचाल की भाषा में नोट भी कहा जाता है। अब उसे बदलना आसान हो गया है। आरबीआई ने एक बेहतर व्यवस्था दी है। जिसका उपयोग कर हम कटे-फटे, पुराने, गले हुए जले हुए रुपयों को बदल सकते हैं। आरबीआई ने एक ऐसा नियम बना दिया है जिससे नोटों को लेकर आपको भटकना नहीं पड़ेगा। बड़ी सरलता के साथ बिना दलालों को पैसा दिए आप अपने यह खराब नोट बदल सकते हैं।

कटे फटे नोट है बड़ी समस्या Exchange Old Notes

कई बार बिना लापरवाही के भी हमारे पास लेन-देन में ऐसे कटे फटे हुए नोट मिल जाते हैं जिन्हें बदलने की जरूरत होती है। कई बार तो धोखे से ऐसे नोट प्राप्त हो जाते हैं जिन्हें हमें चलाने में दिक्कत होती है। तो वही कई बार दुर्घटनाबस हमारे पास रखे हुए नोट भी खराब हो जाते हैं।

ऐसी स्थिति में नोटों को बदलना बहुत ही टेढ़ा काम हो जाता है। अगर हम किसी दलाल के चक्कर में पड़ जाते हैं तो उसे काफी पैसा देना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने एक बेहतर और सुविधाजनक व्यवस्था दी है।

आरबीआई ने क्या की है व्यवस्था Exchange Old Notes

आरबीआई का कहना है कि अगर आपके पास कटे, फटे, पुराने, गले हुए और जले हुए नोट है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आरबीआई ने बैंकों में यह व्यवस्था कर दी है। कहने का मतलब यह है कि जिस तरह आप पैसा निकालने के लिए बैंक जाते हैं। उसी तरह आप अपने पुराने कटे फटे हुए बेकार नोटों को भी जमा करवा कर उनके बदले में नए नोट प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी आरबीआई द्वारा कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं जिन्हें पूरा करना होगा उसके बाद ही नोट बदले जाएंगे।

कर्मचारी पर लगेगा जुर्माना Exchange Old Notes

कोई भी बैंक इन नोटों को बदलने से मना नहीं कर सकता। आरबीआई का कहना है कि अगर कोई बैंक मना करता है तो उस पर कार्यवाही होगी। इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आप शिकायत कर सकते हैं। जिस बैंक कर्मचारी द्वारा नोट बदलने से मना किया जाता है उस पर एम के तहत 10000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story