राष्ट्रीय

Ration Card: राशन को लेकर बड़ा ऐलान, अब सिर्फ 5 महीने मिलेगा फ्री राशन, जारी हुआ नया अपडेट

Ration Card: राशन को लेकर बड़ा ऐलान, अब सिर्फ 5 महीने मिलेगा फ्री राशन, जारी हुआ नया अपडेट
x
Ration Card: राशन को लेकर बड़ा ऐलान, अब सिर्फ 5 महीने मिलेगा फ्री राशन, जारी हुआ नया अपडेट ! Big announcement regarding ration, now only 5 months will get free ration, new update released

Ration Card Latest News : Big announcement regarding ration, now only 5 months will get free ration, new update released! देश में 2 साल तक कोरोना ने कोहराम मचाया था. इस दौरान केंद्र सरकार ने गरीबो और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए फ्री राशन देने का ऐलान किया था. कोरोना महामारी के चलते कई लोगो ने नौकरी गवां दी थी ऐसे में उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए फ्री राशन की सुविधा दी गई थी. लेकिन अब ये सुविधा को एक बार फिर जारी रहने के लिए कहा गया है और 2022 तक ये योजना का लाभ आप उठा सकते है.

ऐसे ल‍िंक होगा Ration Card

Big announcement regarding ration, now only 5 months will get free ration, new update released! यदि अपने अभी तक किसी भी कारण के चलते राशन कार्ड (Ration Card) को आधार (Aadhaar) से ल‍िंक नहीं कराया है तो इस प्रोसेस को जल्दी से पूरा कर ले. आपको बता दे की राशन कार्ड को आधार से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से ल‍िंक करा सकते हैं.


ऐसे करें ल‍िंक

1. सबसे पहले आधार की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.

2. यहां 'Start Now' पर क्लिक करें.

3. यहां पर अपना पता और जिले आद‍ि की ड‍िटेल भरें.

4. इसके बाद 'Ration Card Benefit' ऑप्शन पर क्लिक करें.

5. यहां अपना आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें.

6. इसे भरने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.

7. OTP भरते ही आपकी स्क्रीन पर प्रोसेस कम्पलीट होने का मैसेज मिलेगा.

8. ये प्रक्रिया पूरी होने पर आपका आधार वेरीफाई हो जाएगा. साथ ही आधार और राशन कार्ड लिंक हो जाएंगे.

ऑफलाइन ऐसे होगा लिंक

यदि आप राशन कार्ड को ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन लिंक कराना चाहते है तो आज हम आपको आसान तरीका बताने जा रहे है.

-आधार को लिंक कराने के लिए जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड की कॉपी

-राशन कार्ड की कॉपी और राशन कार्ड धारक की पासपोर्ट साइज फोटी राशन कार्ड केंद्र पर जमा करना होगा.

-इसके अलावा राशन कार्ड केंद्र पर आपका आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डेटा वेरिफिकेशन भी हो सकता है.

Next Story